लंदन: ब्रिटेन में बेरोजगारी की दर 45 साल में सबसे कम दर्ज की गयी है. मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़े में यह जानकारी दी गयी है. हालांकि ब्रिटेन में ब्रेक्जिट को लेकर लंबे समय से चली आ रही अनिश्चितता के बावजूद अर्थव्यवस्था संभली हुई है.
ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार मार्च में बेरोजगारी दर 3.8 फीसदी दर्ज की आयी जो 1974 की अंतिम तिमाही के बाद से सबसे कम स्तर है.
ये भी पढ़ें- दूरदर्शन से जुड़ी यादों को एमेजॉन के जरिए कीजिए ताजा
हरग्रेव्स लैंसडाउन के वरिष्ठ अर्थशास्त्री बेन ब्रेटल ने हालिया आंकड़े पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ब्रेक्जिट को लेकर मौजूदा अनिश्चितता में भी ब्रिटेन श्रम बाजार उल्लेखनीय रूप से लचीला बना हुआ है."
ओएनएस ने ब्रिटेन में रोजगार दर के 76.1 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है बताया है जो सबसे अधिक है.
हालांकि विश्लेषकों का कहना है कि नौकरी के बढ़ते आंकड़े उच्च उत्पादकता में तब्दील नहीं हो पा रहे हैं.