मुंबई: एसबीआई ने बुधवार को कहा कि उसने पात्र ऋण लेने वालों के लिए समान मासिक किस्त (ईएमआई) टालने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है, जो टर्म लोन के पुनर्भुगतान पर रोक लगाना चाहते हैं.
देश के सबसे बड़े ऋणदाता ने कहा कि इसके लिए, हमने लगभग 85 लाख पात्र उधारकर्ताओं को एसएमएस संचार शुरू करके ईएमआई को रोकने की प्रक्रिया को सरल बनाया है.
उधारकर्ताओं को संदेश प्राप्त करने के पांच दिनों के भीतर एसएमएस में उल्लिखित एक निर्दिष्ट वर्चुअल मोबाइल नंबर (वीएमएन) पर 'हां' के साथ जवाब देना होगा, अगर वे ईएमआई को स्थगित करना चाहते हैं.
पिछले हफ्ते, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों और अन्य उधार देने वाले संस्थानों को 31 अगस्त, 2020 तक टर्म लोन पर रोक लगाने की अनुमति दी थी.
ये भी पढ़ें: आवास ऋण लेने वालों, डेवलपर्स को घटी ब्याज दर का लाभ नहीं दे रहे बैंक: क्रेडाई ने आरबीआई से कहा
मार्च में, आरबीआई ने कर्जदाताओं को कोविड-19 संकट के आर्थिक नतीजों से निपटने में मदद करने के लिए 1 मार्च, 2020 और 31 मई, 2020 के बीच होने वाले सभी टर्म लोन के भुगतान पर तीन महीने की मोहलत की घोषणा की थ.
एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने पिछले हफ्ते कहा था कि बैंक के करीब 20 फीसदी कर्जदारों ने टर्म लोन पर रोक लगा दी है.
(पीटीआई)