नई दिल्ली : देश के औद्योगिक उत्पादन में अक्टूबर माह के दौरान 3.6 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई. शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार विनिर्माण और बिजली उत्पादन क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन से यह वृद्धि हुई है.
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य माह के दौरान विनिर्माण और बिजली उत्पादन क्षेत्र में क्रमश: 3.5 प्रतिशत और 11.2 प्रतिशत वृद्धि हुई.
अक्टूबर के दौरान खनन क्षेत्र में 1.5 प्रतिशत की गिरावट रही.
पढ़ें-औद्योगिक उत्पादन में जून महीने में 16.6 प्रतिशत की गिरावट
पिछले वर्ष अक्टूबर में आईआईपी में 6.6 प्रतिशत की गिरावट आई थी.