ETV Bharat / business

बाजार की उम्मीदों पर फिरा पानी, दास ने कहा- एमपीसी मीट में लिया जाएगा रेट कट पर फैसला - आरबीआई गवर्नर शाम 4 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

आज शाम चार बजे आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रेस कांफ्रेंस कर दास ने कहा कि येस बैंक बुधवार शाम छह बजे से पूर्ण रूप से बैंकिंग सेवा फिर से शुरू करेगा. इसके अलावे रेट कट पर बोलते हुए दास ने कहा कि यह फैसला एमपीसी मीट में लिया जाएगा.

आरबीआई गवर्नर शाम 4 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, ब्याज दरों में हो सकती है कटौती
आरबीआई गवर्नर शाम 4 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, ब्याज दरों में हो सकती है कटौती
author img

By

Published : Mar 16, 2020, 2:35 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 5:47 PM IST

मुंबई: रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को नीतिगत दर में कटौती के संकेत दिये. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर तीन अप्रैल को होने वाली अगली मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में कटौती समेत और कदम उठाये जा सकते हैं. साथ ही उन्होंने तंत्र में नकदी बढ़ाने के और उपायों की भी घोषणा की.

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वैश्विक और घरेलू बाजार में जारी नरमी के बीच उन्होंने यह बात कही. रिजर्व बैंक ने अचानक से दोपहर में संवाददाता सम्मेलन बुलाये जाने की सूचना दी. इसको देखते हुए बाजार नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद कर रहा था.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने पिछले 10 दिनों में नीतिगत दर में दोबारा कटौती की और यह शून्य के करीब पहुंच गई है. इसी प्रकार, बैंक ऑफ इंग्लैंड ने भी नीतिगत दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती की है. यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने भी इसी प्रकार का कदम उठाया है.

ये भी पढ़ें- येस बैंक मामला: ईडी ने पूछताछ के लिए अनिल अंबानी को तलब किया

उन्होंने कहा, "कानून के तहत नीतिगत दर में कटौती मौद्रिक नीति समिति की बैठक में होने वाले निर्णय के जरिये होती है लेकिन वह किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रहे. जरूरत पड़ने पर अगली मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में कटौती समेत और कदम उठाये जा सकते हैं."

अदला-बदली के जरिये 2 अरब डॉलर डालने की घोषणा

आरबीआई ने नकदी बढ़ाने के इरादे से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में 23 मार्च को बिक्री/खरीद अदला-बदली के जरिये 2 अरब डॉलर डालने की घोषणा की है. इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर रेपो दर पर दीर्घकालीन एक लाख करोड़ रुपये मूल्य के बांड की खरीद-फरोख्त का एक और दौर शुरू करेगा.

येस बैंक के बारे में दास ने कहा कि येस बैंक संकट के समाधान को लेकर सरकार तथा केंद्रीय बैंक ने त्वरित कदम उठाये हैं. येस बैंक का पुनर्गठन भरोसेमंद और मजबूत है. उन्होंने कहा कि येस बैंक में जमाकर्ताओं का धन पूर्ण रूप से सुरक्षित, बैंक निजी क्षेत्र की इकाई बना रहेगा.आरबीआई गवर्नर ने कहा कि निजी क्षेत्र के छोटे बैंकों समेत सभी बैंकों की सेहत बेहतर है और येस बैंक मजबूत पुनरूद्धार योजना के अंतर्गत है.

उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस के कारण घरेलू और वैश्विक आर्थिक वृद्धि पर असर पड़ेगा. दास ने कहा कि आरबीआई के पास कई कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से निपटने को लेकर कई नीतिगत उपाय हैं और वह उसके लिये तैयार है.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को नीतिगत दर में कटौती के संकेत दिये. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर तीन अप्रैल को होने वाली अगली मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में कटौती समेत और कदम उठाये जा सकते हैं. साथ ही उन्होंने तंत्र में नकदी बढ़ाने के और उपायों की भी घोषणा की.

कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वैश्विक और घरेलू बाजार में जारी नरमी के बीच उन्होंने यह बात कही. रिजर्व बैंक ने अचानक से दोपहर में संवाददाता सम्मेलन बुलाये जाने की सूचना दी. इसको देखते हुए बाजार नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद कर रहा था.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने पिछले 10 दिनों में नीतिगत दर में दोबारा कटौती की और यह शून्य के करीब पहुंच गई है. इसी प्रकार, बैंक ऑफ इंग्लैंड ने भी नीतिगत दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती की है. यूरोपीय सेंट्रल बैंक ने भी इसी प्रकार का कदम उठाया है.

ये भी पढ़ें- येस बैंक मामला: ईडी ने पूछताछ के लिए अनिल अंबानी को तलब किया

उन्होंने कहा, "कानून के तहत नीतिगत दर में कटौती मौद्रिक नीति समिति की बैठक में होने वाले निर्णय के जरिये होती है लेकिन वह किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रहे. जरूरत पड़ने पर अगली मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में कटौती समेत और कदम उठाये जा सकते हैं."

अदला-बदली के जरिये 2 अरब डॉलर डालने की घोषणा

आरबीआई ने नकदी बढ़ाने के इरादे से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में 23 मार्च को बिक्री/खरीद अदला-बदली के जरिये 2 अरब डॉलर डालने की घोषणा की है. इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर रेपो दर पर दीर्घकालीन एक लाख करोड़ रुपये मूल्य के बांड की खरीद-फरोख्त का एक और दौर शुरू करेगा.

येस बैंक के बारे में दास ने कहा कि येस बैंक संकट के समाधान को लेकर सरकार तथा केंद्रीय बैंक ने त्वरित कदम उठाये हैं. येस बैंक का पुनर्गठन भरोसेमंद और मजबूत है. उन्होंने कहा कि येस बैंक में जमाकर्ताओं का धन पूर्ण रूप से सुरक्षित, बैंक निजी क्षेत्र की इकाई बना रहेगा.आरबीआई गवर्नर ने कहा कि निजी क्षेत्र के छोटे बैंकों समेत सभी बैंकों की सेहत बेहतर है और येस बैंक मजबूत पुनरूद्धार योजना के अंतर्गत है.

उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस के कारण घरेलू और वैश्विक आर्थिक वृद्धि पर असर पड़ेगा. दास ने कहा कि आरबीआई के पास कई कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से निपटने को लेकर कई नीतिगत उपाय हैं और वह उसके लिये तैयार है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 16, 2020, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.