नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष के ताजा अनुमान आने के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम मोदी सरकार पर निशाना साधा है. चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि अब आईएमएफ और गीता गोपीनाथ को सरकार के मंत्रियों के हमले झेलने के लिए तैयार हो जाना चाहिए.
चिदंबरम ने यह भी कहा कि कुछ विंडो ड्रेसिंग के बाद ग्रोथ रेट 4.8% है. मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा, अगर भारत की ग्रोथ रेट इससे भी नीचे रहे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ नोटबंदी की सबसे पहले निंदा करने वालों में से एक थी.
ये भी पढ़ें- जोमैटो ने भारत में ऊबर ईट्स के कारोबार का किया अधिग्रहण
बता दें कि सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भारत के आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 4.8 फीसदी कर दिया है. इसके साथ ही आईएमएफ ने 2021 में विकास दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है.
-
अगर यह और भी कम हो जाए तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ नोटबंदी की सबसे पहले निंदा करने वालों में से एक थी।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुझे लगता है कि हमें आईएमएफ और डॉ. गीता गोपीनाथ पर सरकार के मंत्रियों के हमले के लिए खुद को तैयार कर लेना चाहिए।
">अगर यह और भी कम हो जाए तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ नोटबंदी की सबसे पहले निंदा करने वालों में से एक थी।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 21, 2020
मुझे लगता है कि हमें आईएमएफ और डॉ. गीता गोपीनाथ पर सरकार के मंत्रियों के हमले के लिए खुद को तैयार कर लेना चाहिए।अगर यह और भी कम हो जाए तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ नोटबंदी की सबसे पहले निंदा करने वालों में से एक थी।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 21, 2020
मुझे लगता है कि हमें आईएमएफ और डॉ. गीता गोपीनाथ पर सरकार के मंत्रियों के हमले के लिए खुद को तैयार कर लेना चाहिए।