ETV Bharat / business

पूर्वोत्तर में भारत के विकास की वृद्धि का इंजन बनने की क्षमता है: मोदी

मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि नाकेबंदी मणिपुर में इतिहास की बात हो गई है. असम में दशकों की हिंसा का युग समाप्त हो गया है. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा और मिजोरम में भी युवाओं ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है और ब्रू-रियांग शरणार्थी अब बेहतर जीवन की राह पर बढ़ रहे हैं.

पूर्वोत्तर में भारत के विकास की वृद्धि का इंजन बनने की क्षमता है: मोदी
पूर्वोत्तर में भारत के विकास की वृद्धि का इंजन बनने की क्षमता है: मोदी
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 1:50 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूर्वोत्तर में भारत के विकास की वृद्धि का इंजन बनने की क्षमता है. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में अब शांति स्थापित हो रही है. मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मणिपुर जल आपूर्ति परियोजना की आधारशिला रखते हुए यह बात कही.

मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि नाकेबंदी मणिपुर में इतिहास की बात हो गई है. असम में दशकों की हिंसा का युग समाप्त हो गया है. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा और मिजोरम में भी युवाओं ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है और ब्रू-रियांग शरणार्थी अब बेहतर जीवन की राह पर बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- चीन को इस राखी सीजन में 4 हजार करोड़ रुपये का नुकसान होगा: कैट

मोदी ने कहा कि चाहे वह राजमार्ग हो, रेलवे ट्रैक बिछाना हो अथवा हवाई अड्डों को अद्यतन करना हो, सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र में संपर्क बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आधारशिला रखने का कार्यक्रम इस बात का उदाहरण है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पैदा हुए संकट के दौरान भी देश में काम बंद नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि टीका विकसित होने तक हमें करोना वायरस संक्रमण से पूरी ताकत के साथ लड़ना है साथ ही विकास कार्यों को भी पूरी ताकत से आगे बढ़ाना है.

मणिपुर जल आपूर्ति परियोजना का मकसद ग्रेटर इंफाल योजना क्षेत्र में शेष घरों में पाइप के जरिए स्वच्छ जलापूर्ति कराना और मणिपुर के सभी 16 जिलों में 2,80,756 घरों के साथ 1,731 ग्रामीण बस्तियों में जलापूर्ति करना है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूर्वोत्तर में भारत के विकास की वृद्धि का इंजन बनने की क्षमता है. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में अब शांति स्थापित हो रही है. मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मणिपुर जल आपूर्ति परियोजना की आधारशिला रखते हुए यह बात कही.

मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि नाकेबंदी मणिपुर में इतिहास की बात हो गई है. असम में दशकों की हिंसा का युग समाप्त हो गया है. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा और मिजोरम में भी युवाओं ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है और ब्रू-रियांग शरणार्थी अब बेहतर जीवन की राह पर बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- चीन को इस राखी सीजन में 4 हजार करोड़ रुपये का नुकसान होगा: कैट

मोदी ने कहा कि चाहे वह राजमार्ग हो, रेलवे ट्रैक बिछाना हो अथवा हवाई अड्डों को अद्यतन करना हो, सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र में संपर्क बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आधारशिला रखने का कार्यक्रम इस बात का उदाहरण है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पैदा हुए संकट के दौरान भी देश में काम बंद नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि टीका विकसित होने तक हमें करोना वायरस संक्रमण से पूरी ताकत के साथ लड़ना है साथ ही विकास कार्यों को भी पूरी ताकत से आगे बढ़ाना है.

मणिपुर जल आपूर्ति परियोजना का मकसद ग्रेटर इंफाल योजना क्षेत्र में शेष घरों में पाइप के जरिए स्वच्छ जलापूर्ति कराना और मणिपुर के सभी 16 जिलों में 2,80,756 घरों के साथ 1,731 ग्रामीण बस्तियों में जलापूर्ति करना है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.