ETV Bharat / business

कोरोना काल में भारत में बढ़े 40 अरबपति, अंबानी बने दुनिया के 8वें सबसे अमीर व्यक्ति

पिछली हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में अंबानी नौवें स्थान पर थे. जहां तक देशों के रैंक की बात है तो भारत 177 अरबपतियों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है जो पिछले साल की तुलना में 40 अधिक है.

कोरोना काल में भारत में बढ़े 40 अरबपति, अंबानी बने दुनिया के 8वें सबसे अमीर व्यक्ति
कोरोना काल में भारत में बढ़े 40 अरबपति, अंबानी बने दुनिया के 8वें सबसे अमीर व्यक्ति
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 4:08 PM IST

नई दिल्ली : हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी 83 अरब डॉलर के साथ दुनिया के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. एनर्जी-टू-टेलीकॉम दिग्गज आरआईएल के मूल्य में वृद्धि के मद्देनजर अंबानी की संपत्ति में साल-दर-साल के आधार पर 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 के बयान के मुताबिक, भारत का सबसे बड़ा निर्यातक रिलायंस देश के निर्यात का 8 प्रतिशत और सीमा शुल्क एवं उत्पाद शुल्क से प्राप्त होने वाले देश के कुल राजस्व का 5 प्रतिशत देता है. रिलायंस अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भी पदार्पण की योजना बना रहा है. साथ ही इसने इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में उछाल से पहले बैटरी बनाने के कारोबार में भी उतरने का फैसला किया है.

पिछली हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में अंबानी नौवें स्थान पर थे. जहां तक देशों के रैंक की बात है तो भारत 177 अरबपतियों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है जो पिछले साल की तुलना में 40 अधिक है.

बयान में कहा गया है कि मुंबई अरबपतियों की राजधानी बन गई है. यहां अरबपतियों की संख्या 61 तक पहुंच गई है. इसके बाद 40 अरबपतियों के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर है. इन अरबपतियों की औसत आयु 66 साल है. भारतीय मूल के 32 और अरबपति हैं, जो भारत से बाहर रहते हैं. इनमें लंदन स्थित आर्सेलर मित्तल के एल.एन. मित्तल भी शुमार हैं.

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने ई-बुक 'मैरीटाइम इंडिया विजन 2030' जारी किया

अन्य भारतीयों में गौतम अडानी और परिवार शीर्ष 100 अरबपतियों में 48वें स्थान पर रहे. अडानी ग्रीन एनर्जी के 20 अरब डॉलर के वैल्यूएशन के साथ ही अडानी की दौलत बढ़कर लगभग दोगुनी 32 अरब डॉलर हो गई है.

दुनिया में सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलोन मस्क हैं जिनकी कुल संपत्ति 197 अरब डॉलर है. मस्क की संपत्ति 2020 में तीन गुना से अधिक हो गई.

अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस दूसरे स्थान पर हैं. 35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ उनकी संपत्ति का कुल मूल्य 189 अरब डॉलर हो गया है.

नई दिल्ली : हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी 83 अरब डॉलर के साथ दुनिया के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. एनर्जी-टू-टेलीकॉम दिग्गज आरआईएल के मूल्य में वृद्धि के मद्देनजर अंबानी की संपत्ति में साल-दर-साल के आधार पर 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2021 के बयान के मुताबिक, भारत का सबसे बड़ा निर्यातक रिलायंस देश के निर्यात का 8 प्रतिशत और सीमा शुल्क एवं उत्पाद शुल्क से प्राप्त होने वाले देश के कुल राजस्व का 5 प्रतिशत देता है. रिलायंस अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भी पदार्पण की योजना बना रहा है. साथ ही इसने इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में उछाल से पहले बैटरी बनाने के कारोबार में भी उतरने का फैसला किया है.

पिछली हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट में अंबानी नौवें स्थान पर थे. जहां तक देशों के रैंक की बात है तो भारत 177 अरबपतियों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है जो पिछले साल की तुलना में 40 अधिक है.

बयान में कहा गया है कि मुंबई अरबपतियों की राजधानी बन गई है. यहां अरबपतियों की संख्या 61 तक पहुंच गई है. इसके बाद 40 अरबपतियों के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर है. इन अरबपतियों की औसत आयु 66 साल है. भारतीय मूल के 32 और अरबपति हैं, जो भारत से बाहर रहते हैं. इनमें लंदन स्थित आर्सेलर मित्तल के एल.एन. मित्तल भी शुमार हैं.

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने ई-बुक 'मैरीटाइम इंडिया विजन 2030' जारी किया

अन्य भारतीयों में गौतम अडानी और परिवार शीर्ष 100 अरबपतियों में 48वें स्थान पर रहे. अडानी ग्रीन एनर्जी के 20 अरब डॉलर के वैल्यूएशन के साथ ही अडानी की दौलत बढ़कर लगभग दोगुनी 32 अरब डॉलर हो गई है.

दुनिया में सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलोन मस्क हैं जिनकी कुल संपत्ति 197 अरब डॉलर है. मस्क की संपत्ति 2020 में तीन गुना से अधिक हो गई.

अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस दूसरे स्थान पर हैं. 35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ उनकी संपत्ति का कुल मूल्य 189 अरब डॉलर हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.