मुंबई: रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की अगले वित्त वर्ष में छह बैठकें होंगी. एमपीसी नीतिगत दर के बारे में निर्णय करती है. वित्त वर्ष 2019-20 की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति की बैठक 2 से 4 अप्रैल को होगी. नीति की घोषणा 4 अप्रैल को की जाएगी.
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली समिति में केंद्रीय बैंक के दो प्रतिनिधि तथा तीन बाहरी सदस्य होते हैं. बाहर सदस्यों में भारतीय सांख्यिकी संस्थान के प्रोफेसर चेतन घाटे, दिल्ली स्कूल ऑफ की निदेशक पामी दुआ तथा भारतीय प्रबंधन संस्थान-अहमदाबाद के प्रोफेसर रवीन्द्र एच. ढोलकिया हैं.
ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार की नीतियों के कारण पकड़ा गया नीरव मोदी: जेटली
आरबीआई के अनुसार एमपीसी की दूसरी बैठक 3, 4 और 6 जून को, तीसरी बैठक 5 से 7 अगस्त को, चौथी बैठक 1, 3 और 4 अक्टूबर को, पांचवीं बैठक 3 से 5 दिसंबर तथा छठी बैठक 4-6 फरवरी 2020 को होगी.
(भाषा)