नई दिल्ली: मार्च का जीएसटी संग्रह नौ दिनों बाद आने वाला है. सूत्रों की मानें तो इस बार के जीएसटी संग्रह के रुझान पिछले महीने के मुकाबवे बेहतर हो सकते हैं. मार्च में यह आकड़ा 1 लाख करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक हो सकता है.
बता दें कि जीएसटी संग्रह फरवरी में घटकर 97,247 करोड़ रुपये हो गया जो जनवरी 2019 में 1.02 लाख करोड़ रुपये था. फरवरी तक चालू वित्त वर्ष में कुल माल और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 10.70 लाख करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें-फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली यात्री कार रही ऑल्टो
सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए जीएसटी संग्रह लक्ष्य को संशोधित अनुमानों में 11.47 लाख करोड़ रुपये से घटाकर 13.71 करोड़ रुपये कर दिया है. 2019-20 के लिए जीएसटी संग्रह 13.71 लाख करोड़ रुपये का बजट किया गया है.
( आईएएनएस )