नई दिल्ली : फरवरी माह में भारत के औद्योगिक उत्पादन में 3.6 फीसदी की कमी आई है. सोमवार को आधिकारिक आंकड़ों में इसकी जानकारी मिली.
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2021 में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 3.7 प्रतिशत घट गया.
खनन उत्पादन 5.5 फीसदी लुढ़क गया, जबकि बिजली उत्पादन 0.1 फीसदी बढ़ा.
पिछले साल की समान अवधि फरवरी 2020 में आईआईपी में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.
पिछले साल मार्च से कोविड-19 महामारी के कारण औद्योगिक उत्पादन प्रभावित हुआ है.
ये भी पढ़ें : खुदरा मुद्रास्फीति मार्च में बढ़कर हुई 5.52 फीसदी