नई दिल्ली: देश से सेवाओं निर्यात मार्च महीने में 6.60 प्रतिशत बढ़कर 17.94 अरब डॉलर पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक ने बुधवार को इसके आंकड़े जारी किये.
आलोच्य माह के दौरान सेवा-आयात भी 10.55 प्रतिशत बढ़कर 11.37 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इस तरह मार्च के दौरान सेवा-व्यापार में पलड़ा 6.58 अरब डॉलर से भारत के पक्ष में झुका रहा.
ये भी पढ़ें- भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाने का निर्णय 16 जून तक टाला
यह आंकड़ा 45 दिन के विलंब से आता है और इसमें प्राथमिक सूचनाएं शामिल होती हैं. तिमाही आधार पर इनमें संशोधन किया जाता है.
देश के सकल घरेलू उत्पाद में सेवा क्षेत्र की 55 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है. सरकार निर्यात की वृद्धि को तेज करने के लिये कदम उठा रही है.
सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यटन और हॉस्पिटलिटी जैसे 12 मुख्य सेवा क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिये पिछले साल पांच हजार करोड़ रुपये के पैकेज की मंजूरी दी थी.