मुंबई: सॉफ्टबैंक इंडिया के प्रमुख मनोज कोहली ने शनिवार को कहा कि भारत में निवेश का माहौल बेहतर हो रहा है और अर्थव्यवस्था अगले वित्त वर्ष में महामारी के प्रकोप से उबरकर तेजी से वापसी करेगी.
कोहली ने एक्सएलआरआई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कोविड-19 के बाद भारत मजबूत हो रहा है. मैं अंतिम राय नहीं दे रहा हूं, लेकिन मैं देख सकता हूं कि भारत अधिक मजबूत होकर उभरने की राह में है.
उन्होंने कहा कि अप्रैल 2021 से अर्थव्यवस्था पिछले वर्ष की तुलना में तेजी से बढ़ेगी और जल्द ही खोई हुई जमीन फिर हासिल कर लेगी.