ETV Bharat / business

कोविड-19 संकट की वजह से अप्रैल-जून में घरों की बिक्री में 81 प्रतिशत गिरावट का अनुमान: रिपोर्ट

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 5:37 PM IST

रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल-जून, 2019 के दौरान सात बड़े शहरों... दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में घरों की बिक्री 68,600 इकाई रही.

कोविड-19 संकट की वजह से अप्रैल-जून में घरों की बिक्री में 81 प्रतिशत गिरावट का अनुमान: रिपोर्ट
कोविड-19 संकट की वजह से अप्रैल-जून में घरों की बिक्री में 81 प्रतिशत गिरावट का अनुमान: रिपोर्ट

नई दिल्ली: कोविड-19 संकट और उसकी वजह से लागू लॉकडाउन के चलते चालू कैलेंडर वर्ष की अप्रैल-जून अवधि के दौरान घरों की बिक्री 81 प्रतिशत घटकर 12,740 इकाई रहने का अनुमान है. संपत्ति सलाहकार एनारॉक की बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल-जून, 2019 के दौरान सात बड़े शहरों... दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में घरों की बिक्री 68,600 इकाई रही.

यही नहीं इस अवधि में नए घरों की पेशकश के भी 98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,390 इकाई रहने का अनुमान है. पिछले साल समान अवधि में 69,000 नए मकान बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए थे.

एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, "इस तिमाही में ज्यादातर समय लॉकडाउन की वजह से घरों की बिक्री और पेशकश में भारी गिरावट का अनुमान पहले से था."

कोरोना वायरस महामारी पर काबू के लिए राष्ट्रव्यापी बंद 25 मार्च से लगाया गया था. इससे निर्माण गतिविधियां पूरी तरह रुक गई थी. साथ ही इससे घरों की बिक्री भी लगभग ठहर गई थी. पुरी ने कहा कि मौजूदा स्थिति के मद्देनजर अब कई डेवलपर्स अपनी डिजिटल बिक्री क्षमता को बढ़ा रहे हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल-जून, 2020 के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री 83 प्रतिशत घटकर 2,100 इकाई रहने का अनुमान है.

पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 12,640 इकाई था. इसी तरह मुंबई महानगर क्षेत्र में घरों की बिक्री 83 प्रतिशत घटकर 21,360 से 3,620 इकाई रहने का अनुमान है.

बेंगलुरु में बिक्री 77 प्रतिशत घटकर 2,900 इकाई रहने का अनुमान है. पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 13,150 इकाई रहा था.

ये भी पढ़ें: ड्रैगन की नो एंट्री: दिल्ली के बजट होटलों में चीनी नागरिक प्रतिबंधित

पुणे में बिक्री 79 प्रतिशत घटकर 10,490 इकाई से 2,160 इकाई तथा हैदराबाद में 85 प्रतिशत घटकर 4,430 इकाई से 660 इकाई रहने का अनुमान है.

चेन्नई में बिक्री 84 प्रतिशत घटकर 2,990 से घटकर 480 इकाई रहने का अनुमान है.

कोलकाता में बिक्री 79 प्रतिशत घटकर 730 इकाई रहने का अनुमान है. इससे पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 3,540 इकाई रहा था.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: कोविड-19 संकट और उसकी वजह से लागू लॉकडाउन के चलते चालू कैलेंडर वर्ष की अप्रैल-जून अवधि के दौरान घरों की बिक्री 81 प्रतिशत घटकर 12,740 इकाई रहने का अनुमान है. संपत्ति सलाहकार एनारॉक की बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल-जून, 2019 के दौरान सात बड़े शहरों... दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में घरों की बिक्री 68,600 इकाई रही.

यही नहीं इस अवधि में नए घरों की पेशकश के भी 98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,390 इकाई रहने का अनुमान है. पिछले साल समान अवधि में 69,000 नए मकान बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए थे.

एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, "इस तिमाही में ज्यादातर समय लॉकडाउन की वजह से घरों की बिक्री और पेशकश में भारी गिरावट का अनुमान पहले से था."

कोरोना वायरस महामारी पर काबू के लिए राष्ट्रव्यापी बंद 25 मार्च से लगाया गया था. इससे निर्माण गतिविधियां पूरी तरह रुक गई थी. साथ ही इससे घरों की बिक्री भी लगभग ठहर गई थी. पुरी ने कहा कि मौजूदा स्थिति के मद्देनजर अब कई डेवलपर्स अपनी डिजिटल बिक्री क्षमता को बढ़ा रहे हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अप्रैल-जून, 2020 के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री 83 प्रतिशत घटकर 2,100 इकाई रहने का अनुमान है.

पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 12,640 इकाई था. इसी तरह मुंबई महानगर क्षेत्र में घरों की बिक्री 83 प्रतिशत घटकर 21,360 से 3,620 इकाई रहने का अनुमान है.

बेंगलुरु में बिक्री 77 प्रतिशत घटकर 2,900 इकाई रहने का अनुमान है. पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 13,150 इकाई रहा था.

ये भी पढ़ें: ड्रैगन की नो एंट्री: दिल्ली के बजट होटलों में चीनी नागरिक प्रतिबंधित

पुणे में बिक्री 79 प्रतिशत घटकर 10,490 इकाई से 2,160 इकाई तथा हैदराबाद में 85 प्रतिशत घटकर 4,430 इकाई से 660 इकाई रहने का अनुमान है.

चेन्नई में बिक्री 84 प्रतिशत घटकर 2,990 से घटकर 480 इकाई रहने का अनुमान है.

कोलकाता में बिक्री 79 प्रतिशत घटकर 730 इकाई रहने का अनुमान है. इससे पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 3,540 इकाई रहा था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.