बर्लिन : जर्मनी के दो सबसे बड़े बैंक ड्यूश बैंक और कॉमर्जबैंक ने रविवार को कहा कि वह संभावित विलय के लिए औपचारिक बातचीत शुरू करेंगे. इस विलय के बाद वित्तीय सेवाओं के मामले में यह जर्मनी का सर्वोच्च वित्तीय संस्थान बन सकता है.
चांसलर एंजेल मर्केल की सरकार ने दोनों बैंकों से कहा है कि वह अपने विलय की संभावनाओं को तलाशें ताकि किसी विदेशी प्रतिस्पर्धी के शिकार होने से बच सकें और जर्मनी की निर्यात उन्मुखी कंपनियों को वित्त पोषण करने वाला एक मजबूत निकाय बन सकें.
दोनों बैंकों के लाभ में लंबे समय तक आयी गिरावट के बाद उनका पुनर्गठन किया जाना है. इनके विलय की खबरें बहुत समय से हवा में हैं. ड्यूश बैंक ने रविवार को कहा कि वह कॉमर्जबैंक के साथ बातचीत की पुष्टि करता है और वह रणनीतिक विकल्पों की समीक्षा कर रहा है.
हालांकि इस बात की कोई स्पष्ट संभावना नहीं है कि किसी तरह का लेनदेन हो ही जाएगा. इसी तरह कॉमर्जबैंक ने कहा कि दोनों बैंक संभावित विलय पर बातचीत करने के लिए समहत हुए हैं.
(भाषा)
पढ़ें : प्रत्यक्ष कर संग्रह के संशोधित लक्ष्य को पाने के लिये सरकार को अग्रिम कर भुगतान से उम्मीद