फ्रैंकफर्ट: जर्मनी की अर्थव्यवस्था में कोविड-19 महामारी की वजह से लागू अंकुशों के चलते बड़ी गिरावट आई है.
देश की आधिकारिक सांख्यिकी एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-जून की दूसरी तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था में 10.1 प्रतिशत की गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें- चिदंबरम ने नरेंद्र मोदी से पूछा: आप अपनी आर्थिक विफलता कब स्वीकार करेंगे?
महामारी की वजह लागू प्रतिबंधों के दौरान यात्रा से लेकर वाहन डीलरशिप सब बंद रहे. लेकिन अब देश ने सतर्कता से अपनी अर्थव्यवस्था को खोलना शुरू किया है. अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है.
अर्थशास्त्रियों का कहना है कि अभी अर्थव्यवस्था कोविड-19 के पूर्व के स्तर से काफी पीछे है.
(पीटीआई-भाषा)