मुंबई : देश का विदेशी मुद्रा भंडार चार दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 4.525 अरब डॉलर बढ़कर 579.346 अरब डालर की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया. भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह बताया गया. इससे पिछले 27 नवंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 46.9 करोड़ डॉलर घटकर 574.821 अरब डॉलर रह गया था.
एफसीए में भारी वृद्धि
समीक्षाधीन अवधि में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों (एफसीए) में भारी वृद्धि के कारण मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई. विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां, कुल विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा होती हैं. रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार समीक्षावधि में एफसीए 3.932 अरब डॉलर बढ़कर 579.346 अरब डॉलर हो गई. एफसीए को डॉलर में दर्शाया जाता है, लेकिन इसमें यूरो, पौंड और येन जैसी अन्य विदेशी मुद्राएं भी शामिल होती हैं.
स्वर्ण भंडार का मूल्य 35.728 अरब डॉलर
आंकड़ों के अनुसार चार दिसंबर को समाप्त सप्ताह समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान देश का स्वर्ण भंडार का मूल्य 53.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 35.728 अरब डॉलर रह गया. देश को अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष (आईएमएफ) में मिला विशेष आहरण अधिकार 1.2 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 1.506 अरब डॉलर और आईएमएफ के पास जमा मुद्रा भंडार 4.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.725 अरब डॉलर हो गया.