मुंबई: देश का विदेशी मुद्रा भंडार तीन अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 90.2 करोड़ डॉलर की गिरावट के साथ 474.66 अरब डॉलर रह गया. भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है कि इस गिरावट का कारण विदेशीमुद्रा आस्तियों का घटना है.
इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.65 अरब डॉलर बढ़कर 475.56 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. इससे पहले छह मार्च को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशीमुद्रा भंडार 5.69 अरब डॉलर बढ़कर 487.23 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था. वर्ष 2020-21 के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार करीब 62 अरब डॉलर अरब डॉलर बढ़ा है.
ये भी पढ़ें- ईपीएफओ ने लॉकडाउन के दौरान 280 करोड़ के 1.37 लाख पीएफ दावे निपटाए
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार तीन अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 54.7 करोड़ डॉलर घटकर 439.12 अरब डॉलर रह गई. समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 34 करोड़ डॉलर घटकर 30.55 अरब डॉलर रह गया.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष आहरण अधिकार 50 लाख डॉलर बढ़कर 1.43 अरब डॉलर हो गया. आईएमएफ में देश का मुद्रा भंडार 1.9 करोड़ डॉलर घटकर 3.57 अरब अरब डॉलर रह गया.
(पीटीआई-भाषा)