ETV Bharat / business

खाद्य, उर्वरक, यूरिया, पेट्रोलियम सब्सिडी बजट अनुमान का 51 फीसदी तक पहुंची

पोषक तत्वों पर आधारित उर्वरक सब्सिडी जून के अंत तक 9,606.18 करोड़ रुपये (बजट अनुमान का 39 फीसदी) थी, जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,238.34 करोड़ रुपये थी. इस सब्सिडी के लिए चालू वित्त वर्ष के लिए बजट अनुमान 24,832 करोड़ रुपये रखा गया है.

खाद्य, उर्वरक, यूरिया, पेट्रोलियम सब्सिडी बजट अनुमान का 51 फीसदी तक पहुंची
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 3:18 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 11:58 PM IST

नई दिल्ली: खाद्य, उर्वरक, यूरिया और पेट्रोलियम पर दी जा रही प्रमुख सब्सिडी जून 2019 तक कुल 1.51 लाख करोड़ रुपये रही, जो बजट अनुमानों का 51 फीसदी है.

यह पिछले साल के समान अवधि से 44 फीसदी अधिक है. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) के जून के आंकड़ों से पता चलता है कि जून 2019 तक सब्सिडी 2,96,684 करोड़ रुपये के बजट अनुमान में से 1,51,824.24 करोड़ रुपये थी. पिछले साल की समान अवधि में यह रकम 1,16,820.17 करोड़ रुपये (बजट अनुमान का 44 फीसदी) थी.

ये भी पढ़ें - रिकार्ड 75,000 रुपये किलो बिका गोल्डन बटरफ्लाई चाय

जून के अंत तक सबसे ज्यादा रकम खाद्य सब्सिडी में 94,406.16 करोड़ रुपये दी गई, जबकि बजट अनुमान 1,84,220 करोड़ रुपये (51 फीसदी खर्च) थी.

पोषक तत्वों पर आधारित उर्वरक सब्सिडी जून के अंत तक 9,606.18 करोड़ रुपये (बजट अनुमान का 39 फीसदी) थी, जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,238.34 करोड़ रुपये थी. इस सब्सिडी के लिए चालू वित्त वर्ष के लिए बजट अनुमान 24,832 करोड़ रुपये रखा गया है.

जून-अंत में यूरिया सब्सिडी 19,482.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो कि 50,154 करोड़ रुपये के बजट अनुमान का 39 फीसदी है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 8,590.96 करोड़ रुपये थी.

समीक्षाधीन अवधि में पेट्रोलियम सब्सिडी 28,328.91 करोड़ रुपये थी, जो कि बजट अनुमान के 37,478 करोड़ रुपये का 76 फीसदी है.

नई दिल्ली: खाद्य, उर्वरक, यूरिया और पेट्रोलियम पर दी जा रही प्रमुख सब्सिडी जून 2019 तक कुल 1.51 लाख करोड़ रुपये रही, जो बजट अनुमानों का 51 फीसदी है.

यह पिछले साल के समान अवधि से 44 फीसदी अधिक है. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) के जून के आंकड़ों से पता चलता है कि जून 2019 तक सब्सिडी 2,96,684 करोड़ रुपये के बजट अनुमान में से 1,51,824.24 करोड़ रुपये थी. पिछले साल की समान अवधि में यह रकम 1,16,820.17 करोड़ रुपये (बजट अनुमान का 44 फीसदी) थी.

ये भी पढ़ें - रिकार्ड 75,000 रुपये किलो बिका गोल्डन बटरफ्लाई चाय

जून के अंत तक सबसे ज्यादा रकम खाद्य सब्सिडी में 94,406.16 करोड़ रुपये दी गई, जबकि बजट अनुमान 1,84,220 करोड़ रुपये (51 फीसदी खर्च) थी.

पोषक तत्वों पर आधारित उर्वरक सब्सिडी जून के अंत तक 9,606.18 करोड़ रुपये (बजट अनुमान का 39 फीसदी) थी, जो कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 8,238.34 करोड़ रुपये थी. इस सब्सिडी के लिए चालू वित्त वर्ष के लिए बजट अनुमान 24,832 करोड़ रुपये रखा गया है.

जून-अंत में यूरिया सब्सिडी 19,482.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो कि 50,154 करोड़ रुपये के बजट अनुमान का 39 फीसदी है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 8,590.96 करोड़ रुपये थी.

समीक्षाधीन अवधि में पेट्रोलियम सब्सिडी 28,328.91 करोड़ रुपये थी, जो कि बजट अनुमान के 37,478 करोड़ रुपये का 76 फीसदी है.

Intro:Body:

News


Conclusion:
Last Updated : Sep 26, 2019, 11:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.