नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) में पूर्णकालिक सदस्य (वित्त एवं निवेश) के रिक्त पद के लिए आवेदन मांगे हैं. वित्तीय सेवा विभाग की ओर से निकाले गए विज्ञापन में कहा गया है कि आवेदक के पास वित्त एवं निवेश क्षेत्र का कम से कम 25 साल का अनुभव होना चाहिए. इसमें से न्यूनतम तीन साल का अनुभव वरिष्ठ स्तर पर होना चाहिए.
विभाग ने कहा कि आवेदक रिजर्व बैंक या अन्य वित्तीय संस्थानों या नियामकीय प्राधिकरणों में कम से कम मख्य महाप्रबंधक स्तर का अधिकारी होना चाहिए.
वित्त मंत्रालय के तहत विभाग ने कहा है कि आवेदन की अंतिम तिथि तक आवेदक का कम से कम दो साल का सेवाकाल शेष होना चाहिए. यानी इस तिथि तक आवेदक की उम्र 60 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. पूर्णकालिक सदस्य का कार्यकाल बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण अधिनियम के अनुरूप होगा.
पढ़ें- पीएम मोदी ने कहा- देशवासियों के साथ मनाना है आजादी के 75 साल का पर्व
कोई भी व्यक्ति 62 साल से अधिक की आयु तक पूर्णकालिक सदस्य के पद पर नहीं रह सकता. आवेदन करने की अंतिम तिथि चार अप्रैल है. इस पद पर वेतन और भत्ते के रूप में मासिक चार लाख रुपये दिए जाएंगे. इसमें मकान या कार की सुविधा शामिल नहीं होगी.