नई दिल्ली : देश का निर्यात फरवरी में 0.67 प्रतिशत बढ़कर 27.93 अरब डॉलर रहा जबकि आयात 6.96 प्रतिशत बढ़कर 40.54 अरब डॉलर पहुंच गया.
सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़े के अनुसार आलोच्य महीने में व्यापार घाटा बढ़कर 12.62 अरब डॉलर पहुंच गया जो एक साल पहले इसी माह में 10.16 अरब डॉलर था.
आंकड़े के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-फरवरी के दौरान निर्यात 12.23 प्रतिशत घटकर 256.18 अरब डॉलर रहा जो एक साल पहले 2019-20 की इसी अवधि में 291.87 अरब डॉलर था.
आलोच्य अवधि में आयात 23.11 प्रतिशत घटकर 340.8 अरब डॉलर रहा.
फरवरी में तेल आयात 16.63 प्रतिशत घटकर 8.99 अरब डॉलर रहा. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-फरवरी के दौरान यह 40.18 प्रतिशत घटकर 72.08 अरब डॉलर रहा.
ये भी पढ़ें : सेंसेक्स 397 अंक टूटा, निफ्टी 15,000 अंक के नीचे