नई दिल्ली: देश के निर्यात में लगातार तीसरे महीने गिरावट आयी है. मई महीने में यह 36.47 प्रतिशत घटकर 19.05 अरब डॉलर रहा. मुख्य रूप से पेट्रोलियम, कपड़ा, इंजीनियरिंग, रत्न एवं आभूषण के निर्यात में कमी के कारण कुल निर्यात घटा है.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार आयात भी पिछले महीने 51 प्रतिशत घटकर 22.2 अरब डॉलर रहा. इससे व्यापार घाटा घटकर 3.15 अरब डॉलर पर आ गया जो पिछले साल इसी महीने में 15.36 अरब डॉलर था.
चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीनों अप्रैल-मई में निर्यात 47.54 प्रतिशत घटकर 29.41 अरब डॉलर रहा. वहीं आयात भी 5.67 प्रतिशत घटकर 39.32 अरब डॉलर रहा.
ये भी पढ़ें: कोका-कोला इंडिया ने लॉन्च किया वियो स्पाइस्ड बटरमिल्क
चालू वित्त वर्ष के पहले दो महीने में व्यापार घाटा 9.91 अरब डॉलर रहा. तेल आयात मई, 2020 में 71.98 प्रतिशत घटकर 3.49 अरब डॉलर रहा जो एक साल पहले इसी महीने में 12.44 अरब डॉलर था. सोने का आयात मई में 98.4 प्रतिशत लुढ़क कर 7.631 करोड़ डॉलर का रहा.
(पीटीआई-भाषा)