नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने लॉकडाउन के दौरान 15 दिन में भविष्य निधि (पीएफ) निकासी के करीब 950 करोड़ रुपये के 3.31 लाख दावे निपटाए हैं.
श्रम मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि कोविड-19 संकट के दौरान अंशधारकों को राहत देने के लिए ईपीएफ योजना से विशेष निकासी का प्रावधन 28 मार्च को जोड़ा गया था. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) पैकेज के तहत यह विशेष राहत दी गई थी.
मंत्रालय ने कहा कि इस कार्यक्रम के 15 दिन के भीतर ईपीएफओ ने 946.49 करोड़ रुपये के 3.31 लाख निकासी दावों का निपटान किया है. इसके अलावा पीएफ न्यासों ने 284 करोड़ रुपये का वितरण किया है. इसमें टीसीएस भी शामिल है.
(पीटीआई-भाषा)
ये भी पढ़ें: 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच उड़ान के लिए बुक किया है टिकट तो मिल सकता है पूरा रिफंड: सरकार