नई दिल्ली: केन्द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में आर्थिक समीक्षा 2018-19 की आर्थिक समीक्षा पेश की. आर्थिक सर्वेक्षण में साल 2019-20 में विकास दर के 7 फीसद रहने का अनुमान लगाया गया है.
समीक्षा का मुख्य विषय 2024-25 तक देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सतत आर्थिक विकास को गति देना है. समीक्षा में कहा गया है कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भारत को 8 प्रतिशत की जीडीपी वृद्धि हासिल करने की दिशा में तेजी से बढ़ना होगा.
ये भी पढ़ें- आर्थिक सर्वेक्षण: जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी रहने का अनुमान
चित्रलेख के द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण की बड़ी बातें...
भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक नजर 2018-19 के लिए मुद्रास्फीति के परिदृश्य पर एक नजर सकल घरेलू उत्पाद 2019-20 में 7 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान वित्त वर्ष 2018-19 के लिए विदेशी मुद्रा भंडार 412.9 बिलियन अमरीकी डॉलर वर्ष 2018-19 के लिए निर्यात 12.4% बढ़ने का अनुमान है, जबकि आयात 15.4% की वृद्धि हुई 2018-19 के लिए खाद्यान उत्पादन का तीसरा अग्रिम अनुमान 283.4 मिलियन टन 2018-19 के लिए सेवा क्षेत्र में वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत 2018-19 के लिए राजकोषीय घाटा, जीडीपी प्रतिशत कृषि, वानिकी और मात्स्यिकी क्षेत्र के लिए अनंतिम अनुमानित विकास दर 2.9 प्रतिशत स्वच्छ भारत मिशन शुरू होने के बाद से देश भर में 9.5 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण, 5.5 लाख से ज्यादा गांव खुले में शौच से मुक्त घोषित छोटी कंपनियों को पोषित कर उन्हें बड़ा बनाना, लघु उद्योग वृद्धि के लिए नीतियों को नई दिशा देना है