ETV Bharat / business

कोविड-19: बेंगलुरु में होटलों की प्रति कमरा आय में बड़ी गिरावट - कोविड 19

संपत्ति परामर्श कंपनी जेएलएल इंडिया की सोमवार को जारी होटल रिकवरी गाइड-बेंगलुरु के अनुसार, वर्ष से तारीख, जुलाई-2020 (जनवरी से जुलाई) के दौरान सालाना आधार पर होटलों की आरईवीपीएआर (प्रति उपलब्ध कक्ष आय) 59 प्रतिशत घटी है.

कोविड-19: बेंगलुरु में होटलों की प्रति कमरा आय में बड़ी गिरावट
कोविड-19: बेंगलुरु में होटलों की प्रति कमरा आय में बड़ी गिरावट
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 4:35 PM IST

बेंगलुरु: कोविड-19 महामारी की वजह से प्रमुख शहरों में होटलों की 'प्रति उपलब्ध कक्ष आय' में सबसे अधिक गिरावट बेंगलुरु में आई है.

संपत्ति परामर्श कंपनी जेएलएल इंडिया की सोमवार को जारी होटल रिकवरी गाइड-बेंगलुरु के अनुसार, वर्ष से तारीख, जुलाई-2020 (जनवरी से जुलाई) के दौरान सालाना आधार पर होटलों की आरईवीपीएआर (प्रति उपलब्ध कक्ष आय) 59 प्रतिशत घटी है.

रिपोर्ट में हालांकि कहा गया है कि 2020 की चौथी तिमाही से प्रति उपलब्ध कमरे पर आय में सुधार होगा क्योंकि सरकार धीरे-धीरे लॉकडाउन अंकुशों को हटा रही है और घरेलू यात्रा की स्थिति सुधर रही है. इसी तरह इस अवधि में होटल कमरों की बुकिंग 53 प्रतिशत घटी है.

उल्लेखनीय है कि 2019 में बेंगुलरु आने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या 48 लाख रही थी. यह इससे पिछले साल की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: शिमला में तिब्बती कपड़ों के कारोबार में आई भारी गिरावट

जेएलएल ने कहा कि एक बार जीवन सामान्य होने के बाद अगले दो साल में बेंगलुरु के होटल बाजार की स्थिति सुधरेगी. हालांकि, इसमें सुधार की रफ्तार धीमी रहेगी.

(पीटीआई-भाषा)

बेंगलुरु: कोविड-19 महामारी की वजह से प्रमुख शहरों में होटलों की 'प्रति उपलब्ध कक्ष आय' में सबसे अधिक गिरावट बेंगलुरु में आई है.

संपत्ति परामर्श कंपनी जेएलएल इंडिया की सोमवार को जारी होटल रिकवरी गाइड-बेंगलुरु के अनुसार, वर्ष से तारीख, जुलाई-2020 (जनवरी से जुलाई) के दौरान सालाना आधार पर होटलों की आरईवीपीएआर (प्रति उपलब्ध कक्ष आय) 59 प्रतिशत घटी है.

रिपोर्ट में हालांकि कहा गया है कि 2020 की चौथी तिमाही से प्रति उपलब्ध कमरे पर आय में सुधार होगा क्योंकि सरकार धीरे-धीरे लॉकडाउन अंकुशों को हटा रही है और घरेलू यात्रा की स्थिति सुधर रही है. इसी तरह इस अवधि में होटल कमरों की बुकिंग 53 प्रतिशत घटी है.

उल्लेखनीय है कि 2019 में बेंगुलरु आने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या 48 लाख रही थी. यह इससे पिछले साल की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: शिमला में तिब्बती कपड़ों के कारोबार में आई भारी गिरावट

जेएलएल ने कहा कि एक बार जीवन सामान्य होने के बाद अगले दो साल में बेंगलुरु के होटल बाजार की स्थिति सुधरेगी. हालांकि, इसमें सुधार की रफ्तार धीमी रहेगी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.