ETV Bharat / business

कोल इंडिया का 61 करोड़ टन कोयला उत्पादन एवं उठाव पूरा करने का लक्ष्य - वित्तीय वर्ष

सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया चालू वित्त वर्ष के दौरान 61 करोड़ टन कोयला उत्पादन और उठाव को पूरा करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है. कंपनी ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष के शुरुआती महीनों में उत्पादन में गिरावट के बावजूद वह लक्ष्य को पूरा करेगी.

कॉन्सेप्ट इमेज।
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 11:16 AM IST

कोलकाता : चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 15 प्रतिशत की उच्च उत्पादन वृद्धि दर रहने के बाद कोल इंडिया ने पूरे वर्ष के लिए 65.2 करोड़ टन के आतंरिक लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास किया, लेकिन चीजें कोल इंडिया की योजना के मुताबिक नहीं हो सकी. कोल इंडिया ने कहा कि उसने कोयला उत्पादन और उठाव दोनों के 61 करोड़ टन रहने के लिए कोयला मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

कोल इंडिया ने कहा कि कोयले के उत्पादन पर नजर रखने वाले एक विश्लेषक ने कहा कि मौजूदा रुख के आधार पर उत्पादन करीब 59 करोड़ टन रह सकता है. फरवरी अंत में कंपनी की खदानों में 3.76 करोड़ टन का कोयला भंडार पड़ा था. महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड और साउथ ईस्‍टर्न कोलफील्‍ड्स लिमिटेड के उत्पादन में फरवरी 2019 में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में क्रमश: 17 प्रतिशत और 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

undefined

कोल इंडिया के कुल उत्पादन में इन दोनों की अनुषंगी कंपनियों की हिस्सेदारी करीब 50 प्रतिशत है लेकिन हड़ताल और काम में व्यवधान के चलते दोनों कंपनियों का उत्पादन प्रभावित हुआ. अधिकारियों ने कहा कि इन दिक्कतों को दूर करने की कोशिश की जा रही है, हालांकि चुनाव का समय पास है, फिर भी हमें सकारात्मक उम्मीदें हैं.

कोल इंडिया का कुल उत्पादन चालू वित्त वर्ष में फरवरी तक 6.6 प्रतिशत बढ़कर 52.8 करोड़ टन रहा. इस दौरान कोयले का उठाव 54.8 करोड़ टन रहा. बिजली क्षेत्र का कुल कोयला उठाव फरवरी 2019 तक 44.08 करोड़ टन रहा. यह एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में 7.1 प्रतिशत अधिक रहा है.
(भाषा)
पढ़ें : यूरोपियन संघ से ब्रिटेन के अलग होने से बढ़ेगी कानपुर लेदर इंडस्ट्री की मुश्किलें

कोलकाता : चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 15 प्रतिशत की उच्च उत्पादन वृद्धि दर रहने के बाद कोल इंडिया ने पूरे वर्ष के लिए 65.2 करोड़ टन के आतंरिक लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास किया, लेकिन चीजें कोल इंडिया की योजना के मुताबिक नहीं हो सकी. कोल इंडिया ने कहा कि उसने कोयला उत्पादन और उठाव दोनों के 61 करोड़ टन रहने के लिए कोयला मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

कोल इंडिया ने कहा कि कोयले के उत्पादन पर नजर रखने वाले एक विश्लेषक ने कहा कि मौजूदा रुख के आधार पर उत्पादन करीब 59 करोड़ टन रह सकता है. फरवरी अंत में कंपनी की खदानों में 3.76 करोड़ टन का कोयला भंडार पड़ा था. महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड और साउथ ईस्‍टर्न कोलफील्‍ड्स लिमिटेड के उत्पादन में फरवरी 2019 में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में क्रमश: 17 प्रतिशत और 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

undefined

कोल इंडिया के कुल उत्पादन में इन दोनों की अनुषंगी कंपनियों की हिस्सेदारी करीब 50 प्रतिशत है लेकिन हड़ताल और काम में व्यवधान के चलते दोनों कंपनियों का उत्पादन प्रभावित हुआ. अधिकारियों ने कहा कि इन दिक्कतों को दूर करने की कोशिश की जा रही है, हालांकि चुनाव का समय पास है, फिर भी हमें सकारात्मक उम्मीदें हैं.

कोल इंडिया का कुल उत्पादन चालू वित्त वर्ष में फरवरी तक 6.6 प्रतिशत बढ़कर 52.8 करोड़ टन रहा. इस दौरान कोयले का उठाव 54.8 करोड़ टन रहा. बिजली क्षेत्र का कुल कोयला उठाव फरवरी 2019 तक 44.08 करोड़ टन रहा. यह एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में 7.1 प्रतिशत अधिक रहा है.
(भाषा)
पढ़ें : यूरोपियन संघ से ब्रिटेन के अलग होने से बढ़ेगी कानपुर लेदर इंडस्ट्री की मुश्किलें

Intro:Body:

सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया चालू वित्त वर्ष के दौरान 61 करोड़ टन कोयला उत्पादन और उठाव को पूरा करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है. कंपनी ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष के शुरुआती महीनों में उत्पादन में गिरावट के बावजूद वह लक्ष्य को पूरा करेगी.

कोलकाता : चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 15 प्रतिशत की उच्च उत्पादन वृद्धि दर रहने के बाद कोल इंडिया ने पूरे वर्ष के लिए 65.2 करोड़ टन के आतंरिक लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास किया, लेकिन चीजें कोल इंडिया की योजना के मुताबिक नहीं हो सकी. कोल इंडिया ने कहा कि उसने कोयला उत्पादन और उठाव दोनों के 61 करोड़ टन रहने के लिए कोयला मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

कोल इंडिया ने कहा कि कोयले के उत्पादन पर नजर रखने वाले एक विश्लेषक ने कहा कि मौजूदा रुख के आधार पर उत्पादन करीब 59 करोड़ टन रह सकता है. फरवरी अंत में कंपनी की खदानों में 3.76 करोड़ टन का कोयला भंडार पड़ा था. महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड और साउथ ईस्‍टर्न कोलफील्‍ड्स लिमिटेड के उत्पादन में फरवरी 2019 में पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में क्रमश: 17 प्रतिशत और 6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

कोल इंडिया के कुल उत्पादन में इन दोनों की अनुषंगी कंपनियों की हिस्सेदारी करीब 50 प्रतिशत है लेकिन हड़ताल और काम में व्यवधान के चलते दोनों कंपनियों का उत्पादन प्रभावित हुआ. अधिकारियों ने कहा कि इन दिक्कतों को दूर करने की कोशिश की जा रही है, हालांकि चुनाव का समय पास है, फिर भी हमें सकारात्मक उम्मीदें हैं.

कोल इंडिया का कुल उत्पादन चालू वित्त वर्ष में फरवरी तक 6.6 प्रतिशत बढ़कर 52.8 करोड़ टन रहा. इस दौरान कोयले का उठाव 54.8 करोड़ टन रहा. बिजली क्षेत्र का कुल कोयला उठाव फरवरी 2019 तक 44.08 करोड़ टन रहा. यह एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में 7.1 प्रतिशत अधिक रहा है.

(भाषा)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.