बीजिंग: चीन और अमेरिका के बीच आर्थिक और व्यापार करार के पहले चरण के मसौदे पर सहमति बन गई है. चीन के सरकारी मीडिया की खबरों में कहा गया है कि यह करार समानता और परस्पर सम्मान के सिद्धान्त पर आधारित है और इससे व्यापार युद्ध समाप्त हो सकेगा.
चीन और अमेरिका पिछले कई माह से व्यापार युद्ध में उलझे हुए हैं. इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. अमेरिका ने चीन के 250 अरब डॉलर के सामान पर शुल्क लगाया था. जवाबी प्रतिक्रिया में चीन ने अमेरिका के 110 अरब डॉलर के सामान पर शुल्क लगा दिया था.
-
.....The Penalty Tariffs set for December 15th will not be charged because of the fact that we made the deal. We will begin negotiations on the Phase Two Deal immediately, rather than waiting until after the 2020 Election. This is an amazing deal for all. Thank you!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">.....The Penalty Tariffs set for December 15th will not be charged because of the fact that we made the deal. We will begin negotiations on the Phase Two Deal immediately, rather than waiting until after the 2020 Election. This is an amazing deal for all. Thank you!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 13, 2019.....The Penalty Tariffs set for December 15th will not be charged because of the fact that we made the deal. We will begin negotiations on the Phase Two Deal immediately, rather than waiting until after the 2020 Election. This is an amazing deal for all. Thank you!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) December 13, 2019
ये भी पढ़ें-विदेशी मुद्रा भंडार 2.3 अरब डॉलर बढ़कर 453 अरब डॉलर के सर्वकालिक ऊंचाई पर
अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने चेताया है कि यदि यह व्यापार युद्ध बढ़ता है तो इससे वैश्विक अर्थव्यवस्था कमजोर होगी. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शुक्रवार रात को खबर दी है कि चीन और अमेरिका के बीच पहले चरण के आर्थिक और व्यापार करार के मसौदे को लेकर सहमति बन गई है.
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. ट्रंप ने कहा कि हम चीन के साथ एक बहुत बड़े फेज वन सौदे पर सहमत हुए हैं. हम 2020 के चुनाव तक इंतजार करने के बजाय, तुरंत दूसरे चरण सौदे पर बातचीत शुरू करेंगे. यह सभी के लिए एक आश्चर्यजनक सौदा है. धन्यवाद!"