बीजिंग: चीन ने अमेरिका के साथ जारी व्यापार युद्ध में रेयर अर्थ धातुओं को नया हथियार बनाने के संकेत दिए हैं. चीन के सरकारी मीडिया के अनुसार, स्मार्टफोन से लेकर सैन्य हार्डवेयर तक बनाने में बेहद अहम इन धातुओं की अमेरिका को की जाने वाली आपूर्ति को रोका जा सकता है. इस बीच चीन की स्मार्टफोन कंपनी हुवावेई ने अमेरिका की अदालत में कहा है कि उसके उपकरणों की खरीद पर लगे प्रतिबंध हटाये जाने चाहिए.
इस बीच चीन की स्मार्टफोन कंपनी हुवावेई ने अमेरिका की अदालत में कहा है कि उसके उपकरणों की खरीद पर लगे प्रतिबंध हटाये जाने चाहिये. कंपनी ने अपने ऊपर लगे प्रतिबंध के खिलाफ अमेरिकी अदालत में मार्च में याचिका दायर की थी.
ये भी पढ़ें- कारोबार प्रतिस्पर्धिता के मामले में 43वें स्थान पर पहुंचा भारत
चीन के सरकारी मीडिया ने वहां के राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग के एक अज्ञात अधिकारी के हवाले से कहा, "आपने पूछा है कि क्या अमेरिका के अवांछित आक्रामक कदमों के खिलाफ रेयर अर्थ धातु चीन का अगला हथियार हो सकते हैं ? मैं आपको यही बता सकता हूं कि यदि कोई देश हमारे रेयर अर्थ निर्यात से बने उत्पादों का इस्तेमाल कर चीन के विकास को रोकता है तो गांझोउ और पूरे चीन के लोग इससे निश्चित तौर पर खुश नहीं होंगे."
अधिकारी ने कहा कि रेयर अर्थ संसाधन पहले चीन की जरूरतों को पूरा करेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि चीन दुनिया भर के देशों की वैधानिक जरूरतों की पूर्ति के लिये भी तैयार है.
उल्लेखनीय है कि चीन रेयर अर्थ धातुओं के कुल वैश्विक उत्पादन में 95 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रखता है. अमेरिका के कुल रेयर अर्थ आयात में चीन का 80 प्रतिशत से अधिक योगदान है. इन धातुओं का इस्तेमाल स्मार्टफोन और टेलीविजन से लेकर कैमरा और लाइट बल्ब बनाने में होता है.