नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि केंद्र सरकार राज्यों की जीएसटी की समस्त बकाया राशि दो किस्तों में देगी.
सदन में प्रश्नकाल के दौरान तेलंगाना और ओडिशा के कुछ सांसदों ने कहा कि उनके राज्यों को जीएसटी और आईजीएसटी की उनकी हिस्सेदारी नहीं मिल रही है.
ये भी पढ़ें- लघु बचत ब्याज दरों में अगली तिमाही में संशोधन संभव: अतनु चक्रवर्ती
वित्त राज्य मंत्री ठाकुर ने कहा, "सारी बकाया जीएसटी की राशि राज्यों को दो किस्तों में दी जाएगी."
(पीटीआई-भाषा)