नई दिल्ली : सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के तहत आईआईटी से नौबस्ता तक 23.785 किलोमीटर तक का कोरिडोर बनाया जायेगा. इसके कुछ हिस्से भूमिगत और कुछ हिस्से जमीन से ऊपर होंगे.
कानपुर मेट्रो के 22 स्टेशन होंगे जिसमें 14 स्टेशन भूमिगत और 8 स्टेशन जमीन से ऊपर होंगे. इस परियोजना पर 11,076.48 करोड़ रूपये की लागत आयेगी. वहीं आगरा परियोजना की अनुमानित लागत 8,379.62 करोड़ रुपये आएगी. देानों शहरों की परियोजनाओं को पांच वर्ष में पूरा किया जायेगा. आगरा में मेट्रो के दो कारिडोर होंगे जो ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा, अंतरराज्यीय बस अड्डे, रेलवे स्टेशन,मेडिकल कालेज और अन्य को जोड़ेंगे.
साथ ही कृषि विश्वविद्यालय से बर्रा -8 कॉरिडोर की लंबाई 8.60 किमी है, जिसमें चार एलिवेटेड और चार भूमिगत स्टेशन शामिल हैं.
कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का वित्तपोषण आंशिक रूप से केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार से एक समान-इक्विटी आधार पर किया जाएगा और बहुपक्षीय अंतरराष्ट्रीय फंडिंग एजेंसियों से नरम ऋण के रूप में बांटा जाएगा.
इस बीच, लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन - केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की संयुक्त रूप से 50:50 की स्वामित्व वाली कंपनी - परियोजना के कार्यान्वयन के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) के रूप में पुनर्गठन किया जाएगा.
(भाषा)
पढ़ें : जानें कैसे विभिन्न बीमा पॉलिसियों में निवेश करके आप अपने टैक्स बचा सकते हैं