ETV Bharat / business

बजट 2019: जानें कौन से उत्पाद करेंगे आपकी जेब ढीली, बजट में क्या हुआ सस्ता

बैट्री से चलने वाले वाहनों के कल-पुर्जे, कैमरा मॉडयूल, मोबाइल फोन के चार्जर और सेटअप बॉक्स पर कर में राहत दी गयी है.

author img

By

Published : Jul 5, 2019, 5:37 PM IST

Updated : Jul 5, 2019, 5:53 PM IST

बजट 2019: जानें कौन से उत्पाद करेंगे आपकी जेब ढीली, बजट में क्या हुआ सस्ता

नई दिल्ली: वर्ष 2019-20 के बजट में कर में वृद्धि के प्रस्तावों से पेट्रोल, डीजल, सोना, चांदी, सिगरेट और एसी महंगे होंगे. इसके विपरीत बैट्री से चलने वाले वाहनों के कल-पुर्जे, कैमरा मॉडयूल, मोबाइल फोन के चार्जर और सेटअप बॉक्स पर कर में राहत दी गयी है.

बजट से महंगे होने वाले प्रमुख उत्पाद हैं:

  • पेट्रोल और डीजल
  • सिगरेट, हुक्का और तंबाकू
  • सोना और चांदी
  • पूरी तरह आयातित कार (इंपोर्टेड कार)
  • स्पिल्ट एसी
  • लाउडस्पीकर
  • डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर
  • मैगजीन
  • रबर
  • टायर
  • स्टेनलेस स्टील
  • धातु के फर्नीचर
  • पीवीसी पाइप्स
  • एयर फिल्टर
  • आयातित किताबें
  • सीसीटीवी कैमरे
  • काजू गिरी
  • आयातित प्लास्टिक
  • साबुन के निर्माण में काम आने वाला कच्चा माल
  • विनाइल फ्लोरिंग
  • ऑप्टिकल फाइबर
  • सेरामिक टाइल और वाल टाइल्स
  • वाहनों के आयातित कल-पुर्जे
  • संगमरमर की पट्टियां

बजट से सस्ते होने वाले उत्पाद:

  • होम लोन
  • बैट्री से चलने वाले वाहनों के कल-पुर्जे
  • कैमरा मॉड्यूल और मोबाइल फोन के चार्जर
  • सेटअप बॉक्स
  • आयातित रक्षा उपकरण, जिनका निर्माण भारत में नहीं किया गया हो.

ये भी पढ़ें: बजट 2019: टैक्स स्लैब में मिडिल क्लास को कोई राहत नहीं

नई दिल्ली: वर्ष 2019-20 के बजट में कर में वृद्धि के प्रस्तावों से पेट्रोल, डीजल, सोना, चांदी, सिगरेट और एसी महंगे होंगे. इसके विपरीत बैट्री से चलने वाले वाहनों के कल-पुर्जे, कैमरा मॉडयूल, मोबाइल फोन के चार्जर और सेटअप बॉक्स पर कर में राहत दी गयी है.

बजट से महंगे होने वाले प्रमुख उत्पाद हैं:

  • पेट्रोल और डीजल
  • सिगरेट, हुक्का और तंबाकू
  • सोना और चांदी
  • पूरी तरह आयातित कार (इंपोर्टेड कार)
  • स्पिल्ट एसी
  • लाउडस्पीकर
  • डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर
  • मैगजीन
  • रबर
  • टायर
  • स्टेनलेस स्टील
  • धातु के फर्नीचर
  • पीवीसी पाइप्स
  • एयर फिल्टर
  • आयातित किताबें
  • सीसीटीवी कैमरे
  • काजू गिरी
  • आयातित प्लास्टिक
  • साबुन के निर्माण में काम आने वाला कच्चा माल
  • विनाइल फ्लोरिंग
  • ऑप्टिकल फाइबर
  • सेरामिक टाइल और वाल टाइल्स
  • वाहनों के आयातित कल-पुर्जे
  • संगमरमर की पट्टियां

बजट से सस्ते होने वाले उत्पाद:

  • होम लोन
  • बैट्री से चलने वाले वाहनों के कल-पुर्जे
  • कैमरा मॉड्यूल और मोबाइल फोन के चार्जर
  • सेटअप बॉक्स
  • आयातित रक्षा उपकरण, जिनका निर्माण भारत में नहीं किया गया हो.

ये भी पढ़ें: बजट 2019: टैक्स स्लैब में मिडिल क्लास को कोई राहत नहीं

Intro:Body:

नई दिल्ली: वर्ष 2019-20 के बजट में कर में वृद्धि के प्रस्तावों से पेट्रोल, डीजल, सोना, चांदी, सिगरेट और एसी महंगे होंगे। इसके विपरीत बैट्री से चलने वाले वाहनों के कल-पुर्जे, कैमरा मॉडयूल, मोबाइल फोन के चार्जर और सेटअप बॉक्स पर कर में राहत दी गयी है।

बजट से महंगे होने वाले प्रमुख उत्पाद हैं:

पेट्रोल और डीजल

सिगरेट, हुक्का और तंबाकू

सोना और चांदी

पूरी तरह आयातित कार (इंपोर्टेड कार)

स्पिल्ट एसी

लाउडस्पीकर

डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर

आयातित किताबें

सीसीटीवी कैमरे

काजू गिरी

आयातित प्लास्टिक

साबुन के निर्माण में काम आने वाला कच्चा माल

विनाइल फ्लोरिंग

ऑप्टिकल फाइबर

सेरामिक टाइल और वाल टाइल्स

वाहनों के आयातित कल-पुर्जे

न्यूजप्रिंट और अखबारों एवं मैगजीनों के प्रकाशन के लिए इस्तेमाल में लाये जाने वाले कागज

संगमरमर की पट्टियां





बजट से सस्ते होने वाले उत्पाद:

बैट्री से चलने वाले वाहनों के कल-पुर्जे

कैमरा मॉड्यूल और मोबाइल फोन के चार्जर

सेटअप बॉक्स

आयातित रक्षा उपकरण, जिनका निर्माण भारत में नहीं किया गया हो।

ये भी पढ़ें:


Conclusion:
Last Updated : Jul 5, 2019, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.