ETV Bharat / business

कोरोना वायरस: बैंक ऑफ इंग्लैंड ने नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की - Bank of England cuts key interest rate to 0.25 per cent due to virus

केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस कठिन समय में इस कदम से कंपनियों को सहायता तथा ग्राहकों में भरोसा बढ़ाने में मदद मिलेगी. ब्रिटिश अर्थव्यवस्था पर नये कोरोना वायरस का प्रभाव बड़ा हो सकता है. ऐसी आशंका है कि आने वाले समय में आर्थिक गतिविधियां उल्लेखनीय रूप से कमजोर पड़ सकती हैं.

कोरोना वायरस: बैंक ऑफ इंग्लैंड ने नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की
कोरोना वायरस: बैंक ऑफ इंग्लैंड ने नीतिगत दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 3:24 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 3:42 PM IST

लंदन: बैंक ऑफ इंग्लैंड ने बुधवार को अपनी मुख्य नीतिगत दर को 0.5 प्रतिशत कम कर 0.25 प्रतिशत कर दिया. कोरोना वायरस के प्रभाव से निपटने के उपाय के तहत यह कदम उठाया गया है.

केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस कठिन समय में इस कदम से कंपनियों को सहायता तथा ग्राहकों में भरोसा बढ़ाने में मदद मिलेगी. ब्रिटिश अर्थव्यवस्था पर नये कोरोना वायरस का प्रभाव बड़ा हो सकता है. ऐसी आशंका है कि आने वाले समय में आर्थिक गतिविधियां उल्लेखनीय रूप से कमजोर पड़ सकती हैं.

ये भी पढ़ें- मार्केट कैप: रिलायंस इंडस्ट्रीज को पछाड़कर टीसीएस फिर बनी नंबर वन कंपनी

बैंक ने बयान में कहा कि नीतिगत दर में कटौती कोरोना वायरस से प्रभावित क्षेत्रों में उत्पन्न आर्थिक समस्याओं को देखते हुए ब्रिटिश कंपनियों और परिवारों को मदद करने के उपायों का हिस्सा है.

बयान के अनुसार इन उपायों से कंपनियों के कारोबार और लोगों के रोजगार में बने रहने में मदद मिलेगी. साथ ही इससे एक अस्थायी बाधाओं से पार पाने में सहायता मिलेगी. ब्रिटेन में कोरोना वायरस के 373 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि छह लोगों की मौत हुई है.

ब्रिटेन की सरकार अर्थव्यवस्था को मदद देने के इरादे से बजट में और उपायों की घोषणा कर सकती है. बजट बुधवार को आएगा.

(पीटीआई-भाषा)

लंदन: बैंक ऑफ इंग्लैंड ने बुधवार को अपनी मुख्य नीतिगत दर को 0.5 प्रतिशत कम कर 0.25 प्रतिशत कर दिया. कोरोना वायरस के प्रभाव से निपटने के उपाय के तहत यह कदम उठाया गया है.

केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस कठिन समय में इस कदम से कंपनियों को सहायता तथा ग्राहकों में भरोसा बढ़ाने में मदद मिलेगी. ब्रिटिश अर्थव्यवस्था पर नये कोरोना वायरस का प्रभाव बड़ा हो सकता है. ऐसी आशंका है कि आने वाले समय में आर्थिक गतिविधियां उल्लेखनीय रूप से कमजोर पड़ सकती हैं.

ये भी पढ़ें- मार्केट कैप: रिलायंस इंडस्ट्रीज को पछाड़कर टीसीएस फिर बनी नंबर वन कंपनी

बैंक ने बयान में कहा कि नीतिगत दर में कटौती कोरोना वायरस से प्रभावित क्षेत्रों में उत्पन्न आर्थिक समस्याओं को देखते हुए ब्रिटिश कंपनियों और परिवारों को मदद करने के उपायों का हिस्सा है.

बयान के अनुसार इन उपायों से कंपनियों के कारोबार और लोगों के रोजगार में बने रहने में मदद मिलेगी. साथ ही इससे एक अस्थायी बाधाओं से पार पाने में सहायता मिलेगी. ब्रिटेन में कोरोना वायरस के 373 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि छह लोगों की मौत हुई है.

ब्रिटेन की सरकार अर्थव्यवस्था को मदद देने के इरादे से बजट में और उपायों की घोषणा कर सकती है. बजट बुधवार को आएगा.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 11, 2020, 3:42 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.