ETV Bharat / business

पिछले छह साल में बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक का एनपीए कई गुना बढ़ा: आरटीआई - इंडियन बैंक का एनपीए कई गुना बढ़ा

कोटा के आरटीआई कार्यकर्ता सुजीत स्वामी के आवेदन पर मिले जवाब के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा का एनपीए मार्च 2014 के अंत में 11,876 करोड़ रुपये से था, जो दिसंबर 2019 के अंत में बढ़कर 73,140 करोड़ रुपये हो गया है. इस दौरान इसके एनपीए खातों की संख्या 2,08,035 से बढ़कर 6,17,306 हो गयी है.

पिछले छह साल में बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक का एनपीए कई गुना बढ़ा: आरटीआई
पिछले छह साल में बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक का एनपीए कई गुना बढ़ा: आरटीआई
author img

By

Published : May 3, 2020, 7:57 PM IST

कोटा: बैंक ऑफ बड़ौदा की गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) पिछले छह साल में छह गुना से अधिक बढ़कर 73,140 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि इसी दौरान इंडियन बैंक का एनपीए इस दौरान चार गुना बढ़कर 32,561.26 करोड़ रुपये हो गया है. सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत दायर एक आवेदन के जवाब में यह जानकारी मिली है.

कोटा के आरटीआई कार्यकर्ता सुजीत स्वामी के आवेदन पर मिले जवाब के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा का एनपीए मार्च 2014 के अंत में 11,876 करोड़ रुपये से था, जो दिसंबर 2019 के अंत में बढ़कर 73,140 करोड़ रुपये हो गया है. इस दौरान इसके एनपीए खातों की संख्या 2,08,035 से बढ़कर 6,17,306 हो गयी है.

ये भी पढ़ें-आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित, हालात सुधरने में लगेगा एक साल से अधिक का समय: सर्वे

इंडियन बैंक का एनपीए 31 मार्च 2014 को 8,068.05 करोड़ रुपये था जो बढ़कर 31 मार्च 2020 तक 32,561.26 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान एनपीए खातों की संख्या 2,48,921 से बढ़कर 5,64,816 पर पहुंच गयी.

आरटीआई से पता चला है कि बैंकों ने एसएमएस अलर्ट सेवा शुल्क, न्यूनतम शेष शुल्क, लॉकर शुल्क, डेबिट-क्रेडिट कार्ड सेवा शुल्क, बाह्य, आवक, खाता बही के प्रभार से बड़ी राशि अर्जित की है.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक अप्रैल 2018 से 29 फरवरी 2020 के दौरान एसएमएस अलर्ट शुल्क के माध्यम से 107.7 करोड़ रुपये एकत्र किये. इसी अवधि के दौरान इंडियन बैंक ने एसएमएस सेवा शुल्क के माध्यम से लगभग 21 करोड़ रुपये एकत्र किये.

स्वामी ने कहा, "आरटीआई दाखिल करने का मेरा मकसद 2014 से 2020 के बीच दो राष्ट्रीय बैंकों की एनपीए में हुई वृद्धि का पता लगाना था."

उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक से भी ये जानकारियां मांगी गयी हैं, लेकिन इन्होंने अभी तक डेटा नहीं दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

कोटा: बैंक ऑफ बड़ौदा की गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) पिछले छह साल में छह गुना से अधिक बढ़कर 73,140 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि इसी दौरान इंडियन बैंक का एनपीए इस दौरान चार गुना बढ़कर 32,561.26 करोड़ रुपये हो गया है. सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत दायर एक आवेदन के जवाब में यह जानकारी मिली है.

कोटा के आरटीआई कार्यकर्ता सुजीत स्वामी के आवेदन पर मिले जवाब के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा का एनपीए मार्च 2014 के अंत में 11,876 करोड़ रुपये से था, जो दिसंबर 2019 के अंत में बढ़कर 73,140 करोड़ रुपये हो गया है. इस दौरान इसके एनपीए खातों की संख्या 2,08,035 से बढ़कर 6,17,306 हो गयी है.

ये भी पढ़ें-आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित, हालात सुधरने में लगेगा एक साल से अधिक का समय: सर्वे

इंडियन बैंक का एनपीए 31 मार्च 2014 को 8,068.05 करोड़ रुपये था जो बढ़कर 31 मार्च 2020 तक 32,561.26 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान एनपीए खातों की संख्या 2,48,921 से बढ़कर 5,64,816 पर पहुंच गयी.

आरटीआई से पता चला है कि बैंकों ने एसएमएस अलर्ट सेवा शुल्क, न्यूनतम शेष शुल्क, लॉकर शुल्क, डेबिट-क्रेडिट कार्ड सेवा शुल्क, बाह्य, आवक, खाता बही के प्रभार से बड़ी राशि अर्जित की है.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक अप्रैल 2018 से 29 फरवरी 2020 के दौरान एसएमएस अलर्ट शुल्क के माध्यम से 107.7 करोड़ रुपये एकत्र किये. इसी अवधि के दौरान इंडियन बैंक ने एसएमएस सेवा शुल्क के माध्यम से लगभग 21 करोड़ रुपये एकत्र किये.

स्वामी ने कहा, "आरटीआई दाखिल करने का मेरा मकसद 2014 से 2020 के बीच दो राष्ट्रीय बैंकों की एनपीए में हुई वृद्धि का पता लगाना था."

उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक से भी ये जानकारियां मांगी गयी हैं, लेकिन इन्होंने अभी तक डेटा नहीं दिया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.