मुंबई: नए वित्त वर्ष के पहले पखवाड़े में बैंकों द्वारा दिया गए ऋण की राशि एक साल पहले की तुलना में 14.19 प्रतिशत बढ़कर 96.45 लाख करोड़ रुपये और बैंकों में जमा राशि 10.60 प्रतिशत बढ़कर 125.30 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गयी.
रिजर्व बैंक की एक ताजा रपट में यह जानकारी मिली है. पिछले वित्त वर्ष के पहले पखवाड़े में जमा राशि 113.29 लाख करोड़ रुपये और बकाया कर्ज 84.46 लाख करोड़ रुपये पर था.
ये भी पढ़ें- भारत और फ्रांस के बीच व्यापार का विस्तार जारी रहेगाः रिपोर्ट
मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में बैंकों के कर्ज कारोबार में 13.24 प्रतिशत और उनके पास जमा राशि में 10.03 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गयी थी. यह लगातार दूसरा वित्त वर्ष रहा जब बैंकों का कर्ज 10 प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ा है.
इससे पहले 2016-17 के दौरान बैंकों का कर्ज 4.54 प्रतिशत गिरकर 78.41 लाख करोड़ रुपये रहा था. यह 1963 के बाद कर्ज में पहली बार इतनी गिरावट थी.
इस साल फरवरी महीने में गैर खाद्य क्षेत्र को दिया गया कर्ज सालाना आधार पर 13.20 प्रतिशत बढ़ा. इस दौरान सेवा क्षेत्र को दिया गया कर्ज 23.70 प्रतिशत और उद्योग को दिया गया कर्ज 7.50 प्रतिशत बढ़ा.