ETV Bharat / business

सिर्फ एआई से अर्थव्यवस्था में 500 अरब डॉलर जोड़े जा सकते हैं : गूगल इंडिया - कृत्रिम मेधा

गूगल इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं उपाध्यक्ष सजय गुप्ता ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि कंपनी भारत में अपनी डिजिटल पहुंच के विस्तार पर 10 अरब डॉलर खर्च केरगी.

सिर्फ एआई से अर्थव्यवस्था में 500 अरब डॉलर जोड़े जा सकते हैं : गूगल इंडिया
सिर्फ एआई से अर्थव्यवस्था में 500 अरब डॉलर जोड़े जा सकते हैं : गूगल इंडिया
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 3:37 PM IST

कोलकाता: गूगल इंडिया ने कहा है कि सिर्फ कृत्रिम मेधा (एआई) के इस्तेमाल से अर्थव्यवस्था में 500 अरब डॉलर जोड़े जा सकते हैं. साथ ही इससे बेहतर तरीके से बाढ़ का पूर्वानुमान लगाने और बीमारी का पता लगाने में मदद मिल सकती है.

गूगल इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं उपाध्यक्ष सजय गुप्ता ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि कंपनी भारत में अपनी डिजिटल पहुंच के विस्तार पर 10 अरब डॉलर खर्च केरगी.

उन्होंने कहा, "कोविड-19 महामारी की वजह से पैदा हुई चुनौतियों से निपटने और अवसरों का लाभ उठाने के लिए कंपनी ने अपने पास मौजूद सभी साधनों का इस्तेमाल किया है."

ये भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट ने फोनपे में आंशिक बदलाव किए, बिन्नी बंसल शामिल होंगे निदेशक मंडल में

गूगल ने हाल में रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल अनुषंगी जियो प्लेटफॉर्म्स में 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है.

(पीटीआई-भाषा)

कोलकाता: गूगल इंडिया ने कहा है कि सिर्फ कृत्रिम मेधा (एआई) के इस्तेमाल से अर्थव्यवस्था में 500 अरब डॉलर जोड़े जा सकते हैं. साथ ही इससे बेहतर तरीके से बाढ़ का पूर्वानुमान लगाने और बीमारी का पता लगाने में मदद मिल सकती है.

गूगल इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक एवं उपाध्यक्ष सजय गुप्ता ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि कंपनी भारत में अपनी डिजिटल पहुंच के विस्तार पर 10 अरब डॉलर खर्च केरगी.

उन्होंने कहा, "कोविड-19 महामारी की वजह से पैदा हुई चुनौतियों से निपटने और अवसरों का लाभ उठाने के लिए कंपनी ने अपने पास मौजूद सभी साधनों का इस्तेमाल किया है."

ये भी पढ़ें: फ्लिपकार्ट ने फोनपे में आंशिक बदलाव किए, बिन्नी बंसल शामिल होंगे निदेशक मंडल में

गूगल ने हाल में रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल अनुषंगी जियो प्लेटफॉर्म्स में 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.