ETV Bharat / business

जोमैटो 1,220 करोड़ रुपये में बेचेगी अपना यूएई खाद्य कारोबार - यूएई

जोमैटो मीडिया प्राइवेट लिमिडेट ने अपने यूएआई के खाद्य कारोबार को डिलिवरी हीरो समूह को बेचने के लिए समझौता किया है. जोमैटो अपने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) खाद्य कारोबार को जर्मनी मुख्यालय वाली डिलिवरी हीरो समूह को 17.2 करोड़ डॉलर (करीब 1,220 करोड़ रुपये) में बेचेगी.

जोमैटो मीडिया प्राइवेट लिमिडेट
author img

By

Published : Mar 4, 2019, 11:47 PM IST

नई दिल्ली: खाद्य पदार्थों की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाली घरेलू कंपनी जोमैटो अपने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) खाद्य कारोबार को जर्मनी मुख्यालय वाली डिलिवरी हीरो समूह को 17.2 करोड़ डॉलर (करीब 1,220 करोड़ रुपये) में बेचेगी.

कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक इंफो एज ने सोमवार को यह जानकारी दी. इंफो एडज ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जोमैटो ने वित्तपोषण के मौजूदा दौर में करीब 10.5 करोड़ डॉलर जुटाए हैं. उसने कहा कि सौदे के पूरे होने के बाद जोमैटो में हमारी हिस्सेदारी 26.38 प्रतिशत होगी. यह हिस्सेदारी पूरी तरह परिवर्तनीय आधार पर होगी. सौदे के हिस्से के रूप में, जोमैटो मीडिया प्राइवेट लिमिडेट ने अपने यूएआई के खाद्य कारोबार को डिलिवरी हीरो समूह को बेचने के लिए समझौता किया है.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने दिया अहमदाबाद के लोगों को दिया मेट्रो रेल का तोहफा

यह सौदा डिलिवरी हीरो की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी तलाबत मिडिल ईस्ट सर्विसेज कंपनी एलएलसी के माध्यम से होगा. इंफो एज ने कहा कि यह सौदा 17.2 करोड़ डॉलर में होने की उम्मीद है.

(भाषा)

undefined

नई दिल्ली: खाद्य पदार्थों की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाली घरेलू कंपनी जोमैटो अपने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) खाद्य कारोबार को जर्मनी मुख्यालय वाली डिलिवरी हीरो समूह को 17.2 करोड़ डॉलर (करीब 1,220 करोड़ रुपये) में बेचेगी.

कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक इंफो एज ने सोमवार को यह जानकारी दी. इंफो एडज ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जोमैटो ने वित्तपोषण के मौजूदा दौर में करीब 10.5 करोड़ डॉलर जुटाए हैं. उसने कहा कि सौदे के पूरे होने के बाद जोमैटो में हमारी हिस्सेदारी 26.38 प्रतिशत होगी. यह हिस्सेदारी पूरी तरह परिवर्तनीय आधार पर होगी. सौदे के हिस्से के रूप में, जोमैटो मीडिया प्राइवेट लिमिडेट ने अपने यूएआई के खाद्य कारोबार को डिलिवरी हीरो समूह को बेचने के लिए समझौता किया है.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी ने दिया अहमदाबाद के लोगों को दिया मेट्रो रेल का तोहफा

यह सौदा डिलिवरी हीरो की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी तलाबत मिडिल ईस्ट सर्विसेज कंपनी एलएलसी के माध्यम से होगा. इंफो एज ने कहा कि यह सौदा 17.2 करोड़ डॉलर में होने की उम्मीद है.

(भाषा)

undefined
Intro:Body:

जोमैटो 1,220 करोड़ रुपये में बेचेगी अपना यूएई खाद्य कारोबार

नई दिल्ली: खाद्य पदार्थों की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाली घरेलू कंपनी जोमैटो अपने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) खाद्य कारोबार को जर्मनी मुख्यालय वाली डिलिवरी हीरो समूह को 17.2 करोड़ डॉलर (करीब 1,220 करोड़ रुपये) में बेचेगी. 

कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक इंफो एज ने सोमवार को यह जानकारी दी. इंफो एडज ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जोमैटो ने वित्तपोषण के मौजूदा दौर में करीब 10.5 करोड़ डॉलर जुटाए हैं. उसने कहा कि सौदे के पूरे होने के बाद जोमैटो में हमारी हिस्सेदारी 26.38 प्रतिशत होगी. यह हिस्सेदारी पूरी तरह परिवर्तनीय आधार पर होगी. सौदे के हिस्से के रूप में, जोमैटो मीडिया प्राइवेट लिमिडेट ने अपने यूएआई के खाद्य कारोबार को डिलिवरी हीरो समूह को बेचने के लिए समझौता किया है. 

ये भी पढ़ें- 

यह सौदा डिलिवरी हीरो की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी तलाबत मिडिल ईस्ट सर्विसेज कंपनी एलएलसी के माध्यम से होगा. इंफो एज ने कहा कि यह सौदा 17.2 करोड़ डॉलर में होने की उम्मीद है.

(भाषा) 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.