ETV Bharat / business

जोमैटो ने छह निवेशकों से 19.5 करोड़ डॉलर जुटाए - कारोबार न्यूज

जोमैटो ने छह विभिन्न निवेशकों से 19.5 करोड़ डॉलर का वित्तपोषण पूरा कर लिया है. इस निवेश के बाद जोमैटो का मूल्यांकन 3.6 अरब डॉलर बैठता है.

जोमैटो ने छह निवेशकों से 19.5 करोड़ डॉलर जुटाए
जोमैटो ने छह निवेशकों से 19.5 करोड़ डॉलर जुटाए जोमैटो ने छह निवेशकों से 19.5 करोड़ डॉलर जुटाए
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 1:23 PM IST

नई दिल्ली: इन्फो एज की कंपनी जोमैटो ने लक्जर, कोरा और स्टीडव्यू सहित छह निवेशकों से 19.5 करोड़ डॉलर यानी 1,455.4 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस निवेश के हिसाब से जोमैटो का मूल्यांकन 3.6 अरब डॉलर बैठता है.

इन्फो एज ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, "जोमैटो ने छह विभिन्न निवेशकों से 19.5 करोड़ डॉलर का वित्तपोषण पूरा कर लिया है. इस निवेश के बाद जोमैटो का मूल्यांकन 3.6 अरब डॉलर बैठता है."

इस वित्तपोषण के बाद जोमैटो में इन्फो एज की हिस्सेदारी घटकर 20.8 प्रतिशत रह गई है. इस बारे में जोमैटो से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई.

ये भी पढ़ें: जानिए क्यों है बाजार के लिए खास दीपावली की मुहूर्त ट्रेडिंग

इस 19.5 करोड़ डॉलर में से छह करोड़ डॉलर लक्जर कैपिटल ग्रुप एलपी और पांच करोड़ डॉलर कोरा इन्वेस्टमेंट्स से जुटाई गई है.

मिराई एसेट ने जोमैटो में चार करोड़ डॉलर, स्टीडव्यू कैपिटल और बो वेव कैपिटल मैनेजमेंट ने दो-दो करोड़ डॉलर तथा बैली गिफर्ड एंड कंपनी ने 50 लाख डॉलर का निवेश किया है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: इन्फो एज की कंपनी जोमैटो ने लक्जर, कोरा और स्टीडव्यू सहित छह निवेशकों से 19.5 करोड़ डॉलर यानी 1,455.4 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस निवेश के हिसाब से जोमैटो का मूल्यांकन 3.6 अरब डॉलर बैठता है.

इन्फो एज ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, "जोमैटो ने छह विभिन्न निवेशकों से 19.5 करोड़ डॉलर का वित्तपोषण पूरा कर लिया है. इस निवेश के बाद जोमैटो का मूल्यांकन 3.6 अरब डॉलर बैठता है."

इस वित्तपोषण के बाद जोमैटो में इन्फो एज की हिस्सेदारी घटकर 20.8 प्रतिशत रह गई है. इस बारे में जोमैटो से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई.

ये भी पढ़ें: जानिए क्यों है बाजार के लिए खास दीपावली की मुहूर्त ट्रेडिंग

इस 19.5 करोड़ डॉलर में से छह करोड़ डॉलर लक्जर कैपिटल ग्रुप एलपी और पांच करोड़ डॉलर कोरा इन्वेस्टमेंट्स से जुटाई गई है.

मिराई एसेट ने जोमैटो में चार करोड़ डॉलर, स्टीडव्यू कैपिटल और बो वेव कैपिटल मैनेजमेंट ने दो-दो करोड़ डॉलर तथा बैली गिफर्ड एंड कंपनी ने 50 लाख डॉलर का निवेश किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.