ETV Bharat / business

श्याओमी ने लांच किया सातवां प्लांट और रेडमी गो

भारत में श्याओमी के सात मैनुफैक्चरिंग प्लांट फैक्सकॉन, फ्लेक्स और हाईपैड के साथ साझेदारी के तहत तैयार किए गए हैं. नए प्लांट के साथ श्याओमी ने दावा किया है कि अब वह प्रति सेकेंड तीन स्मार्टफोन बनाने में सक्षम होगा.

author img

By

Published : Mar 19, 2019, 6:32 PM IST

Updated : Mar 19, 2019, 11:56 PM IST

श्याओमी ने लांच किया सातवां प्लांट और रेडमी गो

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी ने मंगलवार को भारत में अपने सातवें निर्माण प्लांट के लांच की घोषणा की। यह प्लांट तमिलनाडु में लगाया जाएगा. श्याओमी का नया प्लांट फ्लेक्स के साथ साझेदारी में शुरू किया जा रहा है.

श्याओमी के मुख्य परिचालन अधिकारी मुरलीकृष्णन बी. ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम फ्लैक्स के साथ साझेदारी में नया मैनुफैक्चरिंग प्लांट शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. हम मेक इन इंडिया को लेकर गम्भीर और प्रतिबद्ध हैं. हमारा नया संयंत्र भारत में बड़ी संख्या में रोजगार उत्पन्न करेगा."

  • Mi fans, presenting #RedmiGo #AapkiNayiDuniya

    - Qualcomm® Snapdragon™ 425
    - Android™ Oreo™ (Go Edition)
    - 3000mAh Battery
    - 8MP Rear camera with LED Flash
    - 5MP Selfie camera
    - 5" HD display
    - 4G Network Connectivity
    - Color: Blue & black
    - Price: ₹4,499

    RT & spread the ❤️ pic.twitter.com/aanAoiauqj

    — Mi India (@XiaomiIndia) March 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें-रीयल एस्टेट क्षेत्र पर जीएसटी के नए कर ढांचे की अनुपालन योजना को जीएसटी परिषद की मंजूरी

भारत में श्याओमी के सात मैनुफैक्चरिंग प्लांट फैक्सकॉन, फ्लेक्स और हाईपैड के साथ साझेदारी के तहत तैयार किए गए हैं. नए प्लांट के साथ श्याओमी ने दावा किया है कि अब वह प्रति सेकेंड तीन स्मार्टफोन बनाने में सक्षम होगा.

(आईएएनएस)

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी ने मंगलवार को भारत में अपने सातवें निर्माण प्लांट के लांच की घोषणा की। यह प्लांट तमिलनाडु में लगाया जाएगा. श्याओमी का नया प्लांट फ्लेक्स के साथ साझेदारी में शुरू किया जा रहा है.

श्याओमी के मुख्य परिचालन अधिकारी मुरलीकृष्णन बी. ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम फ्लैक्स के साथ साझेदारी में नया मैनुफैक्चरिंग प्लांट शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. हम मेक इन इंडिया को लेकर गम्भीर और प्रतिबद्ध हैं. हमारा नया संयंत्र भारत में बड़ी संख्या में रोजगार उत्पन्न करेगा."

  • Mi fans, presenting #RedmiGo #AapkiNayiDuniya

    - Qualcomm® Snapdragon™ 425
    - Android™ Oreo™ (Go Edition)
    - 3000mAh Battery
    - 8MP Rear camera with LED Flash
    - 5MP Selfie camera
    - 5" HD display
    - 4G Network Connectivity
    - Color: Blue & black
    - Price: ₹4,499

    RT & spread the ❤️ pic.twitter.com/aanAoiauqj

    — Mi India (@XiaomiIndia) March 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें-रीयल एस्टेट क्षेत्र पर जीएसटी के नए कर ढांचे की अनुपालन योजना को जीएसटी परिषद की मंजूरी

भारत में श्याओमी के सात मैनुफैक्चरिंग प्लांट फैक्सकॉन, फ्लेक्स और हाईपैड के साथ साझेदारी के तहत तैयार किए गए हैं. नए प्लांट के साथ श्याओमी ने दावा किया है कि अब वह प्रति सेकेंड तीन स्मार्टफोन बनाने में सक्षम होगा.

(आईएएनएस)

Intro:Body:

श्याओमी ने भारत में लांच किया सातवां प्लांट

नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी ने मंगलवार को भारत में अपने सातवें निर्माण प्लांट के लांच की घोषणा की। यह प्लांट तमिलनाडु में लगाया जाएगा. श्याओमी का नया प्लांट फ्लेक्स के साथ साझेदारी में शुरू किया जा रहा है.

श्याओमी के मुख्य परिचालन अधिकारी मुरलीकृष्णन बी. ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम फ्लैक्स के साथ साझेदारी में नया मैनुफैक्चरिंग प्लांट शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. हम मेक इन इंडिया को लेकर गम्भीर और प्रतिबद्ध हैं. हमारा नया संयंत्र भारत में बड़ी संख्या में रोजगार उत्पन्न करेगा."

भारत में श्याओमी के सात मैनुफैक्चरिंग प्लांट फैक्सकॉन, फ्लेक्स और हाईपैड के साथ साझेदारी के तहत तैयार किए गए हैं. नए प्लांट के साथ श्याओमी ने दावा किया है कि अब वह प्रति सेकेंड तीन स्मार्टफोन बनाने में सक्षम होगा.



(आईएएनएस)


Conclusion:
Last Updated : Mar 19, 2019, 11:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.