ETV Bharat / business

फॉक्सवैगन ने की ओरिक्स के साथ साझेदारी, ग्राहकों को अब किराए पर मिलेगी कार - किराये पर कार

जर्मनी की प्रीमियम कार विनिर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने ओरिक्स के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के बाद ग्राहक फॉक्सवैगन की कार किराए पर ले सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

volkswagen
volkswagen
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 5:45 PM IST

मुंबई : जर्मनी की प्रीमियम कार विनिर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने कहा कि उसने ग्राहकों को दो साल, तीन साल अथवा ग्राहक की सुविधा के मुताबिक कार उपलब्ध कराने के लिए ओरिक्स के साथ साझेदारी में सब्सक्रिप्शन आधारित कार स्वामित्व की पेशकश की है.

वोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने बुधवार को कहा कि इस साझेदारी के हिस्से के रूप में वोक्सवैगन इंडिया के साथ मिलकर ओरिक्स अपने ग्राहकों को 100 प्रतिशत ऑन-रोड वित्तपोषण, आवधिक रखरखाव, बीमा कवर और ग्राहक की सुविधा पर कार को अपग्रेड या वापस करने का विकल्प प्रदान करेगी.

कंपनी ने बताया कि पहले चरण के रूप में इस पेशकश को दिल्ली-एनसीआर और छह अन्य प्रमुख शहरों में फैले 30 शोरूम में शुरू किया जाएगा.

पढ़ें :- फोर्ड भारत में नहीं बनाएगी कार, विनिर्माण संयंत्रों को बंद करने का फैसला

कंपनी ने बताया कि ऑफ़र का लाभ उठाने वाले ग्राहक हैचबैक कार पोलो, मध्यम आकार की वेंटो या टी-रॉक एसयूवी का विकल्प चुन सकते हैं, जो 24, 36 और 48 महीने के लिये उपलब्ध होगी या फिर ग्राहकों की जरूरतों के आधार पर.

उसने बताया कि पोलो के लिए प्रति महीना किराया 16,500 रुपये, वेंटो के लिए 27,000 रुपये और टी-रॉक एसयूवी के लिए 59,000 रुपये से शुरू होगा. इन गाड़ियों के किराये में ओरिक्स द्वारा समर्थित वित्तपोषण, रखरखाव और बीमा शामिल होगा.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई : जर्मनी की प्रीमियम कार विनिर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने कहा कि उसने ग्राहकों को दो साल, तीन साल अथवा ग्राहक की सुविधा के मुताबिक कार उपलब्ध कराने के लिए ओरिक्स के साथ साझेदारी में सब्सक्रिप्शन आधारित कार स्वामित्व की पेशकश की है.

वोक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने बुधवार को कहा कि इस साझेदारी के हिस्से के रूप में वोक्सवैगन इंडिया के साथ मिलकर ओरिक्स अपने ग्राहकों को 100 प्रतिशत ऑन-रोड वित्तपोषण, आवधिक रखरखाव, बीमा कवर और ग्राहक की सुविधा पर कार को अपग्रेड या वापस करने का विकल्प प्रदान करेगी.

कंपनी ने बताया कि पहले चरण के रूप में इस पेशकश को दिल्ली-एनसीआर और छह अन्य प्रमुख शहरों में फैले 30 शोरूम में शुरू किया जाएगा.

पढ़ें :- फोर्ड भारत में नहीं बनाएगी कार, विनिर्माण संयंत्रों को बंद करने का फैसला

कंपनी ने बताया कि ऑफ़र का लाभ उठाने वाले ग्राहक हैचबैक कार पोलो, मध्यम आकार की वेंटो या टी-रॉक एसयूवी का विकल्प चुन सकते हैं, जो 24, 36 और 48 महीने के लिये उपलब्ध होगी या फिर ग्राहकों की जरूरतों के आधार पर.

उसने बताया कि पोलो के लिए प्रति महीना किराया 16,500 रुपये, वेंटो के लिए 27,000 रुपये और टी-रॉक एसयूवी के लिए 59,000 रुपये से शुरू होगा. इन गाड़ियों के किराये में ओरिक्स द्वारा समर्थित वित्तपोषण, रखरखाव और बीमा शामिल होगा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.