नई दिल्ली: चीनी हैंडसेट निर्माता वीवो ने शुक्रवार को अपना 'वाई 90' बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया. भारत में 4030 एमएएच बैटरी वाले इस फोन की कीमत 6,990 रुपये है.
डिवाइस सभी पार्टनर स्टोर और मुख्य ई-कॉमर्स साइट पर 27 जुलाई से ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें: वोडा-आइडिया को पीछे छोड़ जियो बनी देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी
वीवो इंडिया के डारेक्टर ब्रैंड स्ट्रैटिजी निपुन मार्या ने एक बयान में कहा, "वाई 90 हमारे ग्राहकों की उम्मीदों को बढ़ाता है, जो कम बजट में अधिक बैटरी और बड़े डिस्प्ले की तलाश में हैं."
ये हैं मोबाइल के फीचर्स:
- डिवाइस एक मीडियाटेक एमटी6761 हेलियो ए22 क्वाड-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसमें 12एनएम डिजाइन है.
- भारत में 4030 एमएएच बैटरी वाले इस फोन की कीमत 6,990 रुपये है.
- स्मार्टफोन में 5 एमपी का सेल्फी कैमरा है और 8 एमपी का बैक कैमरा है.
- वाई 90 में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.