ETV Bharat / business

भारत-बांग्लादेश के बीच पांच नवंबर से उड़ानें शुरू करेगी विस्तारा - Air Bubble Pact

विस्तारा की इस घोषणा से एक दिन पहले ही स्पाइस जेट ने भी बांग्लादेश के लिए आठ उड़ानें शुरू करने की घोषणा की थी. इसमें चटगांव, ढाका इत्यादि के लिए उड़ानें शामिल हैं. विस्तारा ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि वह दोनों देशों की राजधानियों के बीच पांच नवंबर से एक सीधी उड़ान शुरू करेगी.

भारत-बांग्लादेश के बीच पांच नवंबर से उड़ानें शुरू करेगी विस्तारा
भारत-बांग्लादेश के बीच पांच नवंबर से उड़ानें शुरू करेगी विस्तारा
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 5:22 PM IST

मुंबई: निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी विस्तारा पांच नवंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच अपनी उड़ानें शुरू करेगी. कंपनी इनकी शुरुआत दोनों देशों के बीच विशेष द्विपक्षीय उड़ान समझौते (एयर बबल पैक्ट) के तहत करेगी.

विस्तारा की इस घोषणा से एक दिन पहले ही स्पाइस जेट ने भी बांग्लादेश के लिए आठ उड़ानें शुरू करने की घोषणा की थी. इसमें चटगांव, ढाका इत्यादि के लिए उड़ानें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों की जांच के लिये माइक्रोसॉफ्ट, मारुति ने विकसित की प्रौद्योगिकी

विस्तारा ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि वह दोनों देशों की राजधानियों के बीच पांच नवंबर से एक सीधी उड़ान शुरू करेगी. यह सप्ताह में दो दिन बृहस्पतिवार और रविवार को होगी. इसके लिए एयरबस ए320 नियो विमान का उपयोग किया जाएगा.

कोविड-19 के दौर में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर विभिन्न तरह के प्रतिबंध हैं. ऐसे में कई देशों ने अपनी सुविधा और आवश्यकतानुसार द्विपक्षीय विशेष उड़ान समझौते किए हैं.

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लेस्ली थेंग ने कहा कि हमें अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का विस्तारा करते हुए खुशी है. इस चुनौतीपूर्ण समय में भी हम लगातार अपनी वैश्विक मौजूदगी बढ़ा रहे हैं. इससे पहले नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 17 अक्टूबर को ट्वीट कर घोषणा की थी कि भारत-बांग्लादेश के बीच हर हफ्ते 28 उड़ानों का परिचालन होगा.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी विस्तारा पांच नवंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच अपनी उड़ानें शुरू करेगी. कंपनी इनकी शुरुआत दोनों देशों के बीच विशेष द्विपक्षीय उड़ान समझौते (एयर बबल पैक्ट) के तहत करेगी.

विस्तारा की इस घोषणा से एक दिन पहले ही स्पाइस जेट ने भी बांग्लादेश के लिए आठ उड़ानें शुरू करने की घोषणा की थी. इसमें चटगांव, ढाका इत्यादि के लिए उड़ानें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों की जांच के लिये माइक्रोसॉफ्ट, मारुति ने विकसित की प्रौद्योगिकी

विस्तारा ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि वह दोनों देशों की राजधानियों के बीच पांच नवंबर से एक सीधी उड़ान शुरू करेगी. यह सप्ताह में दो दिन बृहस्पतिवार और रविवार को होगी. इसके लिए एयरबस ए320 नियो विमान का उपयोग किया जाएगा.

कोविड-19 के दौर में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर विभिन्न तरह के प्रतिबंध हैं. ऐसे में कई देशों ने अपनी सुविधा और आवश्यकतानुसार द्विपक्षीय विशेष उड़ान समझौते किए हैं.

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लेस्ली थेंग ने कहा कि हमें अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का विस्तारा करते हुए खुशी है. इस चुनौतीपूर्ण समय में भी हम लगातार अपनी वैश्विक मौजूदगी बढ़ा रहे हैं. इससे पहले नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 17 अक्टूबर को ट्वीट कर घोषणा की थी कि भारत-बांग्लादेश के बीच हर हफ्ते 28 उड़ानों का परिचालन होगा.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.