नई दिल्ली: ऑनलाइन टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर ने गुरुवार को घोषणा की कि वह पूरे भारत में अपने ड्राइवरों को पेट्रोल, डीजल और सीएनजी पर छूट देने के लिए राज्य संचालित संचालित इंडियन ऑयल कॉर्प लिमिटेड के साथ साझेदारी कर रही है.
12,000 से अधिक उबर ड्राइवर साझेदारों ने पहले ही कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करा लिया है.
ये भी पढ़ें: विशेषज्ञ समिति का सुझाव, सभी कंपनियों को मिले पेट्रोल पंप खोलने की अनुमति
उबर इंडिया और साउथ एशिया के प्रमुख प्रभजीत सिंह ने एक बयान में कहा, "यह साझेदारी ईंधन की लागत को कम कर उबर ऐप का इस्तेमाल कर अपनी आजीविका कमाने रहे साझेदारों को वापस करने के लिए है."
उबर ने अपनी उबर ब्लेक सेवा के साथ 2013 में भारत में अपनी सेवाओं की शुरुआत की और 2014 में अपनी प्रीमियम उबर एक्स सेवा लॉन्च की.
उबर वर्तमान में देश के 31 शहरों में काम कर रहा है और इसका उद्देश्य देश के अन्य, व्यापक हिस्सों में अपनी सेवाएं देना है.