ETV Bharat / business

TVS Motor की बिक्री नवंबर में 15 प्रतिशत घटी

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 2:26 PM IST

TVS Motor कंपनी की नवंबर 2021 में कुल बिक्री में 15 प्रतिशत की गिरावट आई है.

TVS Motor (file photo)
टीवीएस मोटर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली : TVS Motor कंपनी की नवंबर 2021 में कुल बिक्री 15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,72,693 इकाई रही. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. चेन्नई की यह कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 3,22,709 इकाइयां बेची थीं.

पिछले महीने उसकी दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 2,57,863 इकाई रही, जो नवंबर 2020 में 3,11,519 इकाई थी. इस तरह इसमें 17 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. नवंबर 2021 में कंपनी की घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 1,75,940 इकाई रही, जो पिछले साल के इसी महीने में 2,47,789 इकाई थी. इस तरह इसमें 29 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

पढ़ें : चार्टर्ड बाइक दो हजार इलेक्ट्रिक साइकिल उतारेगी, 200 चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित करेगी

नवंबर 2021 में कंपनी के मोटरसाइकिलों की बिक्री 1,40,097 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,33,531 इकाई थी. कंपनी ने कहा कि नवंबर 2020 में 1,06,196 इकाइयों की तुलना में नवंबर 2021 में स्कूटर की बिक्री 75,022 इकाई रही. पिछले महीने उसके तिपहिया वाहनों की बिक्री एक साल पहले के 11,190 इकाई से 33 प्रतिशत बढ़कर 14,830 इकाई हो गई.

TVS Motor ने कहा कि उसका निर्यात पिछले महीने 30 प्रतिशत बढ़कर 96,000 इकाई हो गया, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 74,074 इकाई था. नवंबर 2021 में कंपनी का दोपहिया वाहनों का निर्यात 29 प्रतिशत बढ़कर 81,923 इकाई हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 63,730 इकाई था.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : TVS Motor कंपनी की नवंबर 2021 में कुल बिक्री 15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,72,693 इकाई रही. कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. चेन्नई की यह कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 3,22,709 इकाइयां बेची थीं.

पिछले महीने उसकी दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 2,57,863 इकाई रही, जो नवंबर 2020 में 3,11,519 इकाई थी. इस तरह इसमें 17 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. नवंबर 2021 में कंपनी की घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 1,75,940 इकाई रही, जो पिछले साल के इसी महीने में 2,47,789 इकाई थी. इस तरह इसमें 29 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

पढ़ें : चार्टर्ड बाइक दो हजार इलेक्ट्रिक साइकिल उतारेगी, 200 चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित करेगी

नवंबर 2021 में कंपनी के मोटरसाइकिलों की बिक्री 1,40,097 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,33,531 इकाई थी. कंपनी ने कहा कि नवंबर 2020 में 1,06,196 इकाइयों की तुलना में नवंबर 2021 में स्कूटर की बिक्री 75,022 इकाई रही. पिछले महीने उसके तिपहिया वाहनों की बिक्री एक साल पहले के 11,190 इकाई से 33 प्रतिशत बढ़कर 14,830 इकाई हो गई.

TVS Motor ने कहा कि उसका निर्यात पिछले महीने 30 प्रतिशत बढ़कर 96,000 इकाई हो गया, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 74,074 इकाई था. नवंबर 2021 में कंपनी का दोपहिया वाहनों का निर्यात 29 प्रतिशत बढ़कर 81,923 इकाई हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 63,730 इकाई था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.