मुंबई: भारत में कारोबार करने में बहुत बाधाएं हैं क्योंकि यहां का माहौल संदेह भरा और बहुत सूक्ष्म प्रबंधन वाला है. ऐसे में वृद्धि की रफ्तार के लिए इन बाधाओं को दूर करने की जरूरत है ताकि कारोबार को तेज किया जा सके.
टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने बृहस्पतिवार को यह बात कही. वह यहां नानी पालकीवाला स्मृति व्याख्यान में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि लोगों को तेजी से आगे बढ़ने के लिए कहने से वृद्धि को हासिल नहीं किया जा सकता. इसके लिए संस्कृति को बदलने और बदलाव वाला दृष्टिकोण रखने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: जियो 36.9 करोड़ ग्राहकों के साथ सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी बनी: ट्राई
चंद्रशेखरन का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब चालू वित्त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर पांच प्रतिशत के आसपास रहने की उम्मीद है जो दशक का सबसे निचला स्तर है. यह स्थिति भी तब है जब नरेंद्र मोदी सरकार ने कारोबार सुगमता को प्राथमिकता में रखा है.