ETV Bharat / business

एक अप्रैल: आज ही के दिन हुआ था अमेरिकी टेक दिग्गज एप्पल का जन्म - एप्पल टीवी एप

25 मार्च को अमेरिकी टेक दिग्गज एप्पल ने कई सर्विस लॉन्च की है. एप्पल न्यूज प्लस, एप्पल कार्ड, एप्पल टीवी एप और एप्पल आर्केड जैसी सर्विस जारी की थी.

एक अप्रैल: आज ही के दिन हुआ था अमेरिकी टेक दिग्गज एप्पल का जन्म
author img

By

Published : Apr 1, 2019, 2:54 PM IST

नई दिल्ली: इतिहास में एक अप्रैल को पर कई बड़ी घटनाएं दर्ज हैं. अमेरिका में एप्पल की स्थापना इस सदी की चंद बड़ी घटनाओं में शामिल हैं. अमेरिकी कंपनी एप्पल की बात करें तो यह परीकथा जैसी लगती है. एक अप्रैल 1976 को केलिफोर्निया में स्टीव जॉब्स, स्टीव वोजनीक और रोनाल्ड वेन ने एप्पल इंक की स्थापना की.

शुरू में इसके नाम में कंप्यूटर शब्द भी जोड़ा गया था, लेकिन 9 जनवरी 2007 को इसके नाम से कंप्यूटर शब्द हटा लिया गया और स्टीव जाब्स ने पहला आई फोन बाजार में उतारा. राजस्व के हिसाब से एप्पल दुनिया की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है और फोन निर्माण में दूसरे नंबर पर है.

ये भी पढ़ें-ट्रैवल कंपनियों को उम्मीद, चुनाव में भारत आएंगे विदेशी तो होगी कमाई

27 जनवरी 2010 को एप्पल ने बहु-प्रत्याशित मीडिया टैबलेट आईपैड पेश किया था. वहीं 25 मार्च को अमेरिकी टेक दिग्गज एप्पल ने कई सर्विस लॉन्च की है. एप्पल न्यूज प्लस, एप्पल कार्ड, एप्पल टीवी एप और एप्पल आर्केड जैसी सर्विस जारी की थी.

नई दिल्ली: इतिहास में एक अप्रैल को पर कई बड़ी घटनाएं दर्ज हैं. अमेरिका में एप्पल की स्थापना इस सदी की चंद बड़ी घटनाओं में शामिल हैं. अमेरिकी कंपनी एप्पल की बात करें तो यह परीकथा जैसी लगती है. एक अप्रैल 1976 को केलिफोर्निया में स्टीव जॉब्स, स्टीव वोजनीक और रोनाल्ड वेन ने एप्पल इंक की स्थापना की.

शुरू में इसके नाम में कंप्यूटर शब्द भी जोड़ा गया था, लेकिन 9 जनवरी 2007 को इसके नाम से कंप्यूटर शब्द हटा लिया गया और स्टीव जाब्स ने पहला आई फोन बाजार में उतारा. राजस्व के हिसाब से एप्पल दुनिया की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है और फोन निर्माण में दूसरे नंबर पर है.

ये भी पढ़ें-ट्रैवल कंपनियों को उम्मीद, चुनाव में भारत आएंगे विदेशी तो होगी कमाई

27 जनवरी 2010 को एप्पल ने बहु-प्रत्याशित मीडिया टैबलेट आईपैड पेश किया था. वहीं 25 मार्च को अमेरिकी टेक दिग्गज एप्पल ने कई सर्विस लॉन्च की है. एप्पल न्यूज प्लस, एप्पल कार्ड, एप्पल टीवी एप और एप्पल आर्केड जैसी सर्विस जारी की थी.

Intro:Body:

एक अप्रैल: आज ही के दिन हुआ था अमेरिकी टेक दिग्गज एप्पल का जन्म

नई दिल्ली: इतिहास में एक अप्रैल को पर कई बड़ी घटनाएं दर्ज हैं. अमेरिका में एप्पल की स्थापना इस सदी की चंद बड़ी घटनाओं में शामिल हैं. अमेरिकी कंपनी एप्पल की बात करें तो यह परीकथा जैसी लगती है. एक अप्रैल 1976 को केलिफोर्निया में स्टीव जॉब्स, स्टीव वोजनीक और रोनाल्ड वेन ने एप्पल इंक की स्थापना की. 

शुरू में इसके नाम में कंप्यूटर शब्द भी जोड़ा गया था, लेकिन 9 जनवरी 2007 को इसके नाम से कंप्यूटर शब्द हटा लिया गया और स्टीव जाब्स ने पहला आई फोन बाजार में उतारा. राजस्व के हिसाब से एप्पल दुनिया की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है और फोन निर्माण में दूसरे नंबर पर है. 

ये भी पढ़ें- 

27 जनवरी 2010 को एप्पल ने बहु-प्रत्याशित मीडिया टैबलेट आईपैड पेश किया था. वहीं 25 मार्च को अमेरिकी टेक दिग्गज एप्पल ने कई सर्विस लॉन्च की है. एप्पल न्यूज प्लस, एप्पल कार्ड, एप्पल टीवी एप और एप्पल आर्केड जैसी सर्विस जारी की थी. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.