ETV Bharat / business

टाटा मोटर्स संयुक्त उद्यम टीएमएमएल में भागीदार की हिस्सेदारी 100 करोड़ रुपये में खरीदेगी

बस बनाने वाले संयुक्त उद्यम टाटा मार्कोपोलो मोटर्स लिमिटेड में से टाटा मोटर्स अपने भागीदार की हिस्सेदारी को 100 करोड़ रुपये में खरीदेगी. कंपनी संयुकत उद्यम में शेष 49 प्रतिशत शेयरधारिता को खरीदेगी. ये सौदा नकद भुगतान में 99.96 करोड़ रुपये में होगा.

टाटा मोटर्स संयुक्त उद्यम टीएमएमएल में भागीदार की हिस्सेदारी 100 करोड़ रुपये में खरीदेगी
टाटा मोटर्स संयुक्त उद्यम टीएमएमएल में भागीदार की हिस्सेदारी 100 करोड़ रुपये में खरीदेगी
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 1:52 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 6:00 PM IST

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह बस बनाने वाले संयुक्त उद्यम टाटा मार्कोपोलो मोटर्स लिमिटेड (टीएमएमएल) में अपने भागीदार की हिस्सेदारी को 100 करोड़ रुपये में खरीदेगी.

टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को भेजी गई नियामकीय सूचना में कहा है, "भारत में सफल उद्यम चलाने के बाद और नई व्यवसायिक रणनीति को देखते हुये मार्कोपोलो एस.स. ने संयुक्त उद्यम कंपनी से निकलने का फैसला किया है. ऐसे में संयुक्त भागीदार ने अपने 49 प्रतिशत हिस्सेदारी को कंपनी को बेचने की पेशकश की है."

टाटा मोटर्स ने कहा है कि उसने और मार्कोपोलो एस.ए. ने शेयर खरीदारी समझौता किया है जिसके तहत कंपनी टीएमएमएल संयुकत उद्यम में शेष 49 प्रतिशत शेयरधारिता को खरीदेगी. ये सौदा नकद भुगतान में 99.96 करोड़ रुपये में होगा.

ये भी पढ़ें: जानिए क्या है सौरव गांगुली का आईपीएल ब्रांड प्रचार से जुड़ा टैक्स का मामला

टाटा मोटर्स ने कहा कि उसने सयुक्त उद्यम भागीदार से उसकी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है. टाटा मार्कोपोलो मोटर्स लिमिटेड संयुक्त उद्यम 2006 में बनाया गया था.

इसमें टाटा मोटर्स की 51 प्रतिशत और मार्कोपोलो एसए की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है. यह दुनियाभर में बस और बड़े कोच बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह बस बनाने वाले संयुक्त उद्यम टाटा मार्कोपोलो मोटर्स लिमिटेड (टीएमएमएल) में अपने भागीदार की हिस्सेदारी को 100 करोड़ रुपये में खरीदेगी.

टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को भेजी गई नियामकीय सूचना में कहा है, "भारत में सफल उद्यम चलाने के बाद और नई व्यवसायिक रणनीति को देखते हुये मार्कोपोलो एस.स. ने संयुक्त उद्यम कंपनी से निकलने का फैसला किया है. ऐसे में संयुक्त भागीदार ने अपने 49 प्रतिशत हिस्सेदारी को कंपनी को बेचने की पेशकश की है."

टाटा मोटर्स ने कहा है कि उसने और मार्कोपोलो एस.ए. ने शेयर खरीदारी समझौता किया है जिसके तहत कंपनी टीएमएमएल संयुकत उद्यम में शेष 49 प्रतिशत शेयरधारिता को खरीदेगी. ये सौदा नकद भुगतान में 99.96 करोड़ रुपये में होगा.

ये भी पढ़ें: जानिए क्या है सौरव गांगुली का आईपीएल ब्रांड प्रचार से जुड़ा टैक्स का मामला

टाटा मोटर्स ने कहा कि उसने सयुक्त उद्यम भागीदार से उसकी 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है. टाटा मार्कोपोलो मोटर्स लिमिटेड संयुक्त उद्यम 2006 में बनाया गया था.

इसमें टाटा मोटर्स की 51 प्रतिशत और मार्कोपोलो एसए की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है. यह दुनियाभर में बस और बड़े कोच बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 17, 2020, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.