नई दिल्ली : टाटा मोटर्स ने शनिवार को अपनी प्रवेश स्तर की हैचबैंक टियागो का सीमित संस्करण ट्रिम पेश किया है. दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 5.79 लाख रुपये होगी.
टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि एक साल पहले ही इस मॉडल का उन्नत संस्करण पेश किया गया था. नए संस्करण में ब्लैक अलॉय व्हील, सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग डिस्प्ले, वॉयस कमांड आदि नए फीचर जोड़े गए हैं.
टाटा मोटर्स यात्री वाहन कारोबार इकाई के प्रमुख (विपणन) विवेक श्रीवस्त ने कहा, 'टियागो को 2016 में पेश किया गया था. यह अपने खंड का सफल मॉडल है और सभी ने इसकी सराहना की है. इस मॉडल का भारत चरण-छह संस्करण 2020 में पेश किया गया था. इसे भी चार स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली थी.'
ये भी पढ़ें : बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को हो सकता है संपन्न
उन्होंने कहा कि इस समय सड़क पर 3.25 लाख टियागो दौड़ रही हैं. इस मॉडल को बाजार से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है.