नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बासेल-3 समर्थित बांड जारी कर 1,251.30 करोड़ रुपये की राशि जुटायी है. बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी.
सूचना के मुताबिक पूंजी जुटाने पर फैसले लेने वाली निदेशकों की समिति ने 22 मार्च, 2019 को अपनी बैठक में 12,513 गैर-परिवर्तनीय, कर योग्य, असंरक्षित बासेल-3 समर्थित बांड जारी करने की अनुमति दे दी है.
ये भी पढ़ें-मार्च में एक लाख करोड़ के आंकड़े को छू सकता है जीएसटी संग्रह
इन बांड का कुल मूल्य 1,251.30 करोड़ रुपये है. प्रत्येक बांड का अंकित मूल्य 10 लाख रुपये होगा। इस पर 9.45 प्रतिशत वार्षिक का ब्याज दिया जाएगा. इसे पांच साल के बाद भुनाया जा सकेगा.
(भाषा)
भारतीय स्टेट बैंक ने बासेल-3 बांड से जुटाए 1,251 करोड़ रुपये - बिजनेस न्यूज
इन बांड का कुल मूल्य 1,251.30 करोड़ रुपये है. प्रत्येक बांड का अंकित मूल्य 10 लाख रुपये होगा। इस पर 9.45 प्रतिशत वार्षिक का ब्याज दिया जाएगा. इसे पांच साल के बाद भुनाया जा सकेगा.
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बासेल-3 समर्थित बांड जारी कर 1,251.30 करोड़ रुपये की राशि जुटायी है. बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी.
सूचना के मुताबिक पूंजी जुटाने पर फैसले लेने वाली निदेशकों की समिति ने 22 मार्च, 2019 को अपनी बैठक में 12,513 गैर-परिवर्तनीय, कर योग्य, असंरक्षित बासेल-3 समर्थित बांड जारी करने की अनुमति दे दी है.
ये भी पढ़ें-मार्च में एक लाख करोड़ के आंकड़े को छू सकता है जीएसटी संग्रह
इन बांड का कुल मूल्य 1,251.30 करोड़ रुपये है. प्रत्येक बांड का अंकित मूल्य 10 लाख रुपये होगा। इस पर 9.45 प्रतिशत वार्षिक का ब्याज दिया जाएगा. इसे पांच साल के बाद भुनाया जा सकेगा.
(भाषा)
भारतीय स्टेट बैंक ने बासेल-3 बांड से जुटाए 1,251 करोड़ रुपये
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बासेल-3 समर्थित बांड जारी कर 1,251.30 करोड़ रुपये की राशि जुटायी है. बैंक ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी.
सूचना के मुताबिक पूंजी जुटाने पर फैसले लेने वाली निदेशकों की समिति ने 22 मार्च, 2019 को अपनी बैठक में 12,513 गैर-परिवर्तनीय, कर योग्य, असंरक्षित बासेल-3 समर्थित बांड जारी करने की अनुमति दे दी है.
ये भी पढ़ें-
इन बांड का कुल मूल्य 1,251.30 करोड़ रुपये है. प्रत्येक बांड का अंकित मूल्य 10 लाख रुपये होगा। इस पर 9.45 प्रतिशत वार्षिक का ब्याज दिया जाएगा. इसे पांच साल के बाद भुनाया जा सकेगा.
(भाषा)
Conclusion: