ETV Bharat / business

माइक्रोसाफ्ट जापान की अनूठी पहल: कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन अवकाश, बिक्री बढ़ी

माइक्रोसाफ्ट जापान ने प्रयोग के तौर पर अपने कार्यबल को सप्ताह में तीन दिन की छुट्टी देने की शुरुआत की है. कंपनी ने इस कदम के बाद पाया कि सप्ताह के चार दिन काम और अन्य सुधारों से न केवल उसकी बिक्री बढ़ी बल्कि लागत में भी कमी लाने में मदद मिली है.

author img

By

Published : Nov 5, 2019, 6:02 PM IST

माइक्रोसाफ्ट जापान की अनूठी पहल: कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन अवकाश, बिक्री बढ़ी

टोक्यो: अमेरिका की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने जापान में अपने कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन का अवकाश देकर नई पहल की है. जापान में जहां कर्मचारी अधिक काम के बोझ से दबे रहते हैं वहां कंपनी ने कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन अवकाश देकर बिक्री बढ़ाने के साथ ही लागत में कटौती भी हासिल की है.

माइक्रोसाफ्ट जापान ने प्रयोग के तौर पर अपने कार्यबल को सप्ताह में तीन दिन की छुट्टी देने की शुरुआत की है. कंपनी ने इस कदम के बाद पाया कि सप्ताह के चार दिन काम और अन्य सुधारों से न केवल उसकी बिक्री बढ़ी बल्कि लागत में भी कमी लाने में मदद मिली है. अमेरिकी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी की जापान इकाई ने अगस्त महीने में अपने कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन यानी शुक्रवार से अवकाश दिया.

मेल के बजाए ऑनलाइन चैट को प्रोत्साहित कर रही कंपनी
यह विशेष छुट्टी सभी 2,300 पूर्णकालिक कर्मचारियों को दी गयी. साथ ही कंपनी ने बैठकों की समय सीमा अधिकतम 30 मिनट की और आमने-सामने बातचीत के बजाए 'ऑनलाइन चैट' के लिये प्रोत्साहित किया. माइक्रोसाफ्ट जापान के अनुसार बैठकों में प्रतिभागियों की संख्या पांच निर्धारित की गयी और कर्मचारियों को ई-मेल के बजाए ऑनलाइन बातचीत के लिये प्रोत्साहित किया गया.

सकारात्मक रहा कंपनी का यह प्रयोग
कंपनी के इन कदमों से परिणाम सकारात्मक रहे. इससे प्रति कर्मचारी बिक्री अगस्त महीने में इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने के मुकाबले करीब 40 प्रतिशत बढ़ी. बिजली खपत में एक चौथाई और कागजों के उपयोग में आधे की कमी आयी. माइक्रोसाफ्ट जापान के अनुसार इस प्रयोग से पता चलता कि कर्मचारी काम के विभिन्न तौर-तरीके पंसद करते हैं तथा व्यापक रूप से इस मॉडल के उपयोग से कार्यकुशलता और बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें: एमटीएनएल ने स्थायी कर्मचारियों के लिये पेश की वीआरएस योजना

कंपनी की जाड़े के मौसम में इसी प्रकार का कार्यक्रम शुरू करने की योजना है लेकिन इसमें विशेष अवकाश की पेशकश नहीं की जाएगी. इसमें कर्मचारियों को मौजूदा अवकाशों के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाएगा.

कर्मचारियों पर काम का दबाव कम करना चाहती है जापान सरकार
जापान सरकार काम के दबाव से जूझ रहे कर्मचारियों के लिये काम के लचीले तौर-तरीकों को बढ़ावा दे रही है. इसमें अलग-अलग कार्य अवधि और कम व्यस्त समय में आने की अनुमति देना आदि शामिल हैं. कंपनी का यह प्रयास उसी का हिस्सा है. इन प्रयासों का मकसद कर्मचारियों को काम के बोझ से राहत दिलाना है और निरंतर घटती आबादी की समस्या से निपटने के लिये दंपतियों को बच्चे पैदा करने के लिये प्रोत्साहित करना है.

टोक्यो: अमेरिका की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने जापान में अपने कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन का अवकाश देकर नई पहल की है. जापान में जहां कर्मचारी अधिक काम के बोझ से दबे रहते हैं वहां कंपनी ने कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन अवकाश देकर बिक्री बढ़ाने के साथ ही लागत में कटौती भी हासिल की है.

माइक्रोसाफ्ट जापान ने प्रयोग के तौर पर अपने कार्यबल को सप्ताह में तीन दिन की छुट्टी देने की शुरुआत की है. कंपनी ने इस कदम के बाद पाया कि सप्ताह के चार दिन काम और अन्य सुधारों से न केवल उसकी बिक्री बढ़ी बल्कि लागत में भी कमी लाने में मदद मिली है. अमेरिकी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी की जापान इकाई ने अगस्त महीने में अपने कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन यानी शुक्रवार से अवकाश दिया.

मेल के बजाए ऑनलाइन चैट को प्रोत्साहित कर रही कंपनी
यह विशेष छुट्टी सभी 2,300 पूर्णकालिक कर्मचारियों को दी गयी. साथ ही कंपनी ने बैठकों की समय सीमा अधिकतम 30 मिनट की और आमने-सामने बातचीत के बजाए 'ऑनलाइन चैट' के लिये प्रोत्साहित किया. माइक्रोसाफ्ट जापान के अनुसार बैठकों में प्रतिभागियों की संख्या पांच निर्धारित की गयी और कर्मचारियों को ई-मेल के बजाए ऑनलाइन बातचीत के लिये प्रोत्साहित किया गया.

सकारात्मक रहा कंपनी का यह प्रयोग
कंपनी के इन कदमों से परिणाम सकारात्मक रहे. इससे प्रति कर्मचारी बिक्री अगस्त महीने में इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने के मुकाबले करीब 40 प्रतिशत बढ़ी. बिजली खपत में एक चौथाई और कागजों के उपयोग में आधे की कमी आयी. माइक्रोसाफ्ट जापान के अनुसार इस प्रयोग से पता चलता कि कर्मचारी काम के विभिन्न तौर-तरीके पंसद करते हैं तथा व्यापक रूप से इस मॉडल के उपयोग से कार्यकुशलता और बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें: एमटीएनएल ने स्थायी कर्मचारियों के लिये पेश की वीआरएस योजना

कंपनी की जाड़े के मौसम में इसी प्रकार का कार्यक्रम शुरू करने की योजना है लेकिन इसमें विशेष अवकाश की पेशकश नहीं की जाएगी. इसमें कर्मचारियों को मौजूदा अवकाशों के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाएगा.

कर्मचारियों पर काम का दबाव कम करना चाहती है जापान सरकार
जापान सरकार काम के दबाव से जूझ रहे कर्मचारियों के लिये काम के लचीले तौर-तरीकों को बढ़ावा दे रही है. इसमें अलग-अलग कार्य अवधि और कम व्यस्त समय में आने की अनुमति देना आदि शामिल हैं. कंपनी का यह प्रयास उसी का हिस्सा है. इन प्रयासों का मकसद कर्मचारियों को काम के बोझ से राहत दिलाना है और निरंतर घटती आबादी की समस्या से निपटने के लिये दंपतियों को बच्चे पैदा करने के लिये प्रोत्साहित करना है.

Intro:Body:

टोक्यो: अमेरिका की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने जापान में अपने कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन का अवकाश देकर नई पहल की है. जापान में जहां कर्मचारी अधिक काम के बोझ से दबे रहते हैं वहां कंपनी ने कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन अवकाश देकर बिक्री बढ़ाने के साथ ही लागत में कटौती भी हासिल की है.

माइक्रोसाफ्ट जापान ने प्रयोग के तौर पर अपने कार्यबल को सप्ताह में तीन दिन की छुट्टी देने की शुरुआत की है. कंपनी ने इस कदम के बाद पाया कि सप्ताह के चार दिन काम और अन्य सुधारों से न केवल उसकी बिक्री बढ़ी बल्कि लागत में भी कमी लाने में मदद मिली है. अमेरिकी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी की जापान इकाई ने अगस्त महीने में अपने कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन यानी शुक्रवार से अवकाश दिया.

मेल के बजाए ऑनलाइन चैट को प्रोत्साहित कर रही कंपनी

यह विशेष छुट्टी सभी 2,300 पूर्णकालिक कर्मचारियों को दी गयी. साथ ही कंपनी ने बैठकों की समय सीमा अधिकतम 30 मिनट की और आमने-सामने बातचीत के बजाए 'ऑनलाइन चैट' के लिये प्रोत्साहित किया. माइक्रोसाफ्ट जापान के अनुसार बैठकों में प्रतिभागियों की संख्या पांच निर्धारित की गयी और कर्मचारियों को ई-मेल के बजाए ऑनलाइन बातचीत के लिये प्रोत्साहित किया गया.

सकारात्मक रहा कंपनी का यह प्रयोग

कंपनी के इन कदमों से परिणाम सकारात्मक रहे. इससे प्रति कर्मचारी बिक्री अगस्त महीने में इससे पूर्व वर्ष के इसी महीने के मुकाबले करीब 40 प्रतिशत बढ़ी. बिजली खपत में एक चौथाई और कागजों के उपयोग में आधे की कमी आयी. माइक्रोसाफ्ट जापान के अनुसार इस प्रयोग से पता चलता कि कर्मचारी काम के विभिन्न तौर-तरीके पंसद करते हैं तथा व्यापक रूप से इस मॉडल के उपयोग से कार्यकुशलता और बढ़ सकती है.

कंपनी की जाड़े के मौसम में इसी प्रकार का कार्यक्रम शुरू करने की योजना है लेकिन इसमें विशेष अवकाश की पेशकश नहीं की जाएगी. इसमें कर्मचारियों को मौजूदा अवकाशों के उपयोग को प्रोत्साहित किया जाएगा.

कर्मचारियों पर काम का दबाव कम करना चाहती है कंपनी

जापान सरकार काम के दबाव से जूझ रहे कर्मचारियों के लिये काम के लचीले तौर-तरीकों को बढ़ावा दे रही है. इसमें अलग-अलग कार्य अवधि और कम व्यस्त समय में आने की अनुमति देना आदि शामिल हैं. कंपनी का यह प्रयास उसी का हिस्सा है. इन प्रयासों का मकसद कर्मचारियों को काम के बोझ से राहत दिलाना है और निरंतर घटती आबादी की समस्या से निपटने के लिये दंपतियों को बच्चे पैदा करने के लिये प्रोत्साहित करना है.

ये भी पढ़ें:


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.