नई दिल्ली: पूंजी बाजार नियामक सेबी ने एस्सल समूह की कंपनियों के की रिण प्रतिभूतियों में किये गये निवेश को लेकर एचडीएफसी और कोटक महिन्द्रा म्यूचुअल फंड घरानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
एस्सल समूह की कंपनियों में किया गया निवेश फंसने से कई म्यूचुअल फंड कंपनियां को अपनी निवेश योजनाओं की परिपक्वता का भुगतान करने में के दबाव महसूस हो रहा है.
ये भी पढ़ें: टाटा पावर, महानगर गैस ने किया समझौता
एचडीएफसी एएमसी और कोटक महिन्द्रा एएमसी ने अप्रैल में अपनी सावधि जमा योजनाओं के परिपक्वता भुगतान के लिये कुछ और समय की मांग की थी.
सूत्रों का कहना है कि सेबी ने दो संपत्ति प्रबंधन कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. यह नोटिस एस्सल समूह की कंपनियों के शेयरों में सौदों को लेकर दिया गया है. एचडीएफसी एएमसी ने सोमवार को कहा कि उसे सेबी से दो कारण बताओ नोटिस प्राप्त हुये हैं और वह उनका जवाब देने की प्रक्रिया में है.
बहरहाल, कोटक महिन्द्रा एएमसी से तुरंत कोई टिप्पणी नहीं मिल सकी.