ETV Bharat / business

सऊदी तेल दिग्गज अरामको ने विश्व के सबसे बड़े आईपीओ की घोषणा की

author img

By

Published : Dec 6, 2019, 5:48 PM IST

कंपनी की योजना तीन बिलियन शेयर या फिर इसके कुल शेयर के 1.5 फीसदी शेयर को 32 सऊदी रियाल(8.53 डॉलर) प्रति शेयर बेचने की योजना है.

business news, saudi aramco, aramco largest ever ipo, कारोबार न्यूजस, सउदी अरामको, अरामको ने विश्व के सबसे बड़े आईपीओ की घोषणा की
सऊदी तेल दिग्गज अरामको ने विश्व के सबसे बड़े आईपीओ की घोषणा की

रियाद: सऊदी अरब की तेल दिग्गज कंपनी सऊदी अरामको ने गुरुवार को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की कीमत लक्षित सीमा के ऊपरी स्तर पर कर दिया. यह वह स्तर है, जिसपर कंपनी को कम से कम 25.6 बिलियन डॉलर के रिकार्ड बढ़ाने की इजाजत होगी.

कंपनी की योजना तीन बिलियन शेयर या फिर इसके कुल शेयर के 1.5 फीसदी शेयर को 32 सऊदी रियाल(8.53 डॉलर) प्रति शेयर बेचने की योजना है.

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, "आईपीओ का यह आकार अरामको को 1.7 ट्रिलियन डॉलर का एक बाजार मूल्यांकन उपलब्ध कराएगा, जिसके बाद यह विश्व के सबसे मूल्यवान सार्वजनिक कंपनी के तौर पर एप्पल(1.17 ट्रिलियन डॉलर) से आगे निकल जाएगा."

अरामकों के शेयरों का ट्रेडिंग अगले हफ्ते शुरू होने की संभावना है, जिसकी घोषणा रियाद स्टॉक एक्सचेंज से होनी है.

ये भी पढ़ें: सरकार से राहत नहीं मिलने पर बंद हो जाएगी वोडोफोन-आइडिया: बिड़ला

अरामको ने पहले घोषणा कर कहा था कि इसके शेयर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा या जापान में पेश नहीं किए जाएंगे.

सऊदी अरब ने धनवान सऊदी नागरिकों और क्षेत्रीय सहयोगियों से एकजुटता और सद्भावना दिखाते हुए शेयर खरीदने के लिए कहा है.

रियाद: सऊदी अरब की तेल दिग्गज कंपनी सऊदी अरामको ने गुरुवार को अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की कीमत लक्षित सीमा के ऊपरी स्तर पर कर दिया. यह वह स्तर है, जिसपर कंपनी को कम से कम 25.6 बिलियन डॉलर के रिकार्ड बढ़ाने की इजाजत होगी.

कंपनी की योजना तीन बिलियन शेयर या फिर इसके कुल शेयर के 1.5 फीसदी शेयर को 32 सऊदी रियाल(8.53 डॉलर) प्रति शेयर बेचने की योजना है.

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, "आईपीओ का यह आकार अरामको को 1.7 ट्रिलियन डॉलर का एक बाजार मूल्यांकन उपलब्ध कराएगा, जिसके बाद यह विश्व के सबसे मूल्यवान सार्वजनिक कंपनी के तौर पर एप्पल(1.17 ट्रिलियन डॉलर) से आगे निकल जाएगा."

अरामकों के शेयरों का ट्रेडिंग अगले हफ्ते शुरू होने की संभावना है, जिसकी घोषणा रियाद स्टॉक एक्सचेंज से होनी है.

ये भी पढ़ें: सरकार से राहत नहीं मिलने पर बंद हो जाएगी वोडोफोन-आइडिया: बिड़ला

अरामको ने पहले घोषणा कर कहा था कि इसके शेयर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा या जापान में पेश नहीं किए जाएंगे.

सऊदी अरब ने धनवान सऊदी नागरिकों और क्षेत्रीय सहयोगियों से एकजुटता और सद्भावना दिखाते हुए शेयर खरीदने के लिए कहा है.

Intro:Body:

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.